Raju Theth Shootout in sikar: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड मामले में राजस्थान पुलिस ने हत्याकांड में शामिल रहे 13वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही शख्स है जिसने शूटर्स को घटनास्थल से भागने के लिए एक गाड़ी का इंतजाम किया था। यह शख्स इसी मामले में पहले पकड़े गए अपराधी विक्रम बामरडा का रिश्तेदार भी है।
सीकर पुलिस के सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि ठेहट का मर्डर करने के बाद भागे आरोपियों के लिए पिपराली के पास क्रेटा गाड़ी का इंतजाम करने वाले नेमीचंद गुर्जर (25) को बामरडा से गिरफ्तार किया गया है। ये विक्रम बामरडा का रिश्तेदार है। इससे पहले मनीष उर्फ बचिय्या, विक्रम गुर्जर, जतिन वर्मा, सतीश कुमार, शकील, गणेश, राकेश, मुकेश, सरजीत, गुलझारी, उमेश को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी नेमीचंद गुर्जर ने राजू ठेहट की हत्या के बाद फरार होने वाले आरोपियों के लिए नला के बालाजी के पास क्रेटा गाड़ी खड़ी कर थी। यहां से शूटरों ने अपनी गाड़ी बदली और फिर फरार हो गए। फिलहाल सीकर पुलिस नेमीचंद गुर्जर से पूछताछ में जुटी है।
गौरतलब कि गैंगेस्टर आनंद पाल के धुर विरोधी रहे राजू ठेहट की रोहित गोदारा ने हत्या करा दी थी और इसकी जिम्मेंवारी लारेंस विश्नोई गैंग न ली थी। पंजाब का गैंगेस्टर लारेंस विश्नाई, हरियाणा का काला जठेडी और राजस्थान से आनंद पाल कभी एक साथ मिलकर शराब तस्करी का सबसे बड़ी सिंडीकेट गैंग बनाते थे। यही वजह है कि आनंद पाल के इनकाउंटर के बाद जब राजू ठेहट उसके धंधों पर धाक जमाने लगा तो फिर आनंद पाल के दोस्त रहे लारेंस विश्नोई ने राजू ठेहट की सुपारी जारी कर दी और परिणाम मौत रहा।
Published on:
26 Dec 2022 05:31 pm