26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 वर्किंग और एक कोर ग्रुप तय करेगा…कैसे बांटेंगे पट्टों की रेवड़ी

नगरीय विकास विभाग व स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश

2 min read
Google source verification
14 वर्किंग और एक कोर ग्रुप तय करेगा...कैसे बांटेंगे पट्टों की रेवड़ी

14 वर्किंग और एक कोर ग्रुप तय करेगा...कैसे बांटेंगे पट्टों की रेवड़ी


जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टों की रेवड़ी बांटने और अन्य 31 तरह के कार्यों को सुलभ बनाने के लिए राज्य सरकार ने 14 वर्किंग ग्रुप व एक कोर ग्रुप का गठन किया है। ग्रुप विभिन्न बिंदुओं पर सुझाव देगा। इनमें निकायों के संबंधित अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह ग्रुप अभियान के गठित किए गए कोर ग्रुप से चर्चा कर 7 दिन में स्टेट स्टेयरिंग कमेटी को रिपोर्ट देंगे।

ये काम करना चाह रही सरकार
पुरानी बसावट में पट्टे देने, कृषि भूमि का नियमन, कच्ची बस्ती नियमन, निकायों की अनुमोदित योजना में शेष पट्टों का वितरण, राजमार्गों के मार्ग अधिकार का निर्धारण,
पुनर्गठन व उप विभाजन, भवन मानचित्र स्वीकृति व अवैध निर्माण नियमन, खांचा भूमि आवंटन, स्टेट ग्रांट एक्ट के पट्टे देना, चारागाह भूमि का निकायों को आवंटन, लीज का नवीनीकरण, मंडी की भूमि पर बसी कॉलोनियों का नियमन, भूमि के पट्टों में लागू शर्तों में संशोधन और निकायों की बेची दुकानों के छत का अधिकार दिए जाने के संबंध में देंगे सुझाव।

कोर ग्रुप का जिम्मा नंदी को
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी इस ग्रुप के समन्वयक होंगे। इनके अलावा जेडीए सचिव ह्रदेश कुमार शर्मा, मुख्य नगर नियोजक आर.के. विजयवर्गीय और यूडीएच के संयुक्त सचिव मनीष गोयल शामिल हैं। यह ग्रुप अभियान के लिए मार्गदर्शिका का प्रारूप कर इसी माह स्टेट लेवल स्टीयरिंग कमेटी को सौंपेगा।

1- नक्शा स्वीकृति के लिए इनका जिम्मा
अभियान के दौरान भवन निर्माण के नक्शे स्वीकृति के लिए भी आवेदक को चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। किस सीमा तक अवैध निर्माण का नियमन किया जा सकता है। इसके लिए भी यूडीएच व एलएसजी ने वर्किंग ग्रुप गठित किया है। एसटीपी विनय कुमार दलेला के समन्वय में बनाए गए इस ग्रुप में जेडीए उपायुक्त बलवंत सिंह और उप नगर नियोजक राजपाल चौधरी को शामिल किया गया है।

2- कच्ची बस्तियों को कैसे मिले पट्टा, ग्रुप करेगा तय
कच्ची बस्तियों में पट्टा देने और आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्रेटर जयपुर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त बृजेश चंदोलिया को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। ग्रुप में डीएलबी के सलाहकार राजेंद्र सिंघल और जयपुर ग्रेटर निगम की टीपीए संतोष मीणा को शामिल किया गया है। इसी तरह कृषि भूमि के भू-रूपांतरण और कॉलोनी के ले-आउट प्लान के अनुमोदन की बाधाओं को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकरणों में बाधाओं को दूर करने के लिए वर्किंग ग्रुप बनाया

3- पुरानी बसावट के लिए यह ग्रुप करेगा काम
पुरानी बसावट के पट्टे देने के संबंध में हेरिटेज जयपुर नगर निगम उपायुक्त सोहनलाल चौधरी के संयोजन में ग्रुप बनाया गया है। इसमें हेरिटेज जयपुर निगम के उपायुक्त सुरेंद्र सिंह यादव, सीकर नगर परिषद के आयुक्त श्रवण चौधरी, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक आरके तुलारा, उप नगर नियोजक राजपाल चौधरी और उप नगर नियोजक अजय गोयल को शामिल किया गया है।