
अवैध हथियार सहित 15 बदमाश गिरफ्तार
जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने चाकसू, मानसरोवर, मुहाना, शिप्रापथ, बगरू, मोतीडूंगरी, सांगानेर, शिवदासपुरा में कार्रवाई कर शनिवार को 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से देशी पिस्टल, देशी कट्टा व कारतूस बरामद किए है। वहीं पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वालों से 14 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सीएसटी टीम के एएआई पुरूषोत्तम, हैडकांस्टेबल मानसिंह व कांस्टेबल राजकुमार की सूचना पर कार्रवाई की गई। 24 अगस्त को विक्रम शर्मा पर फायरिगं में फरार चल रहे आरोपी कन्हैयालाल उर्फ काना सैनी (28) बरता वाली ढाणी चाकसू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयपुर में कई बार हथियार लाकर सप्लाई किए गए हैं। जिस पर शहर के थाना क्षेत्र सांगानेर, शिवदासपुरा, चाकसू, मुहाना, मानसरोवर, शिप्रापथ, बगरू, मोतीडूंगरी में कार्रवाई कर 6 तस्कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 देशी पिस्टल, दो देशी कट्टे और 6 जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया। इसी तरह दूसरी टीम ने राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 मोबाइल बरामद किए। ओमप्रकाश मीणा हत्या में कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आए आरोपी सहित एवं अन्य गंभीर अपराधों के 5 आरोपियों को बगरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यहां भी हुए गिरफ्तार-
चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई कर हथियार तस्करी में बदमाश गणेश सैनी (21) निवासी मोहल्ला मोडापाडा चाकसू और राजू माली उर्फ राजेन्द्र माली (33) निवासी मालियों का मोहल्ला चाकसू को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा व दो कारतूस जब्त किए गए है। मानसरोवर थाना पुलिस ने आरोपित सम्राट सिंह परमार (23) निवासी कृषि विभाग धौलपुर और राजसविता (22) निवासी धुलकर रोउ धौलपुर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों के कब्जे से एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक कारतूस व प्लसर बाइक जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि धौलपुर से 25 हजार रुपए में हथियार लेकर अपने दोस्त मोनू के माध्यम से जयपुर में 35 हजार रुपए में बेचने के लिए आए थे। वहीं, मानसरोवर थाना पुलिस ने दूसरी कार्रवाई कर गजेन्द्र सिंह उर्फ मोनू (26) निवासी आनेला रोड धौलपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व दो कारतूस जब्त किए है। आरोपित मोनू पूर्व में मानसरोवर इलाके में डेयरी मैनेजर से 45 लाख रुपए की लूट की वारदात में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है, जो अभी जमानत पर चल रहा है। इधर, मुहाना थाना पुलिस ने आरोपित शंकर तंवर (24) निवासी पिपलू टोंक हाल सुमेर नगर मुहाना को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस थाना मोतीडूंगरी में राहगीरों से मोबाइल लूट में तीन जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नांगल राजावतान, दौसा हाल मुकेश नगर कच्ची बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर निवासी विश्राम उर्फ कमलेश (25), मोहन मीणा का मकान मोतीडूंगरी निवासी बलराम सिसोदिया उर्फ बल्या (20), राजगढ़ अलवर हाल ट्रोमा सेन्टर वाली गली एसएमएस निवासी आनंदपाल उर्फ राजू बलाई (20) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए 14 मोबाइल बरामद किया हैं। उधर पुलिस थाना बगरू ने हत्या और गंभीर अपराधों के 5 बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कानोता निवासी कमलेश कुमार गुर्जर (29), सांगानेर सदर निवासी अजय मीणा (19) , दीपक मीणा (21) , शिवदासपुरा हाल ज्ञान विहार कॉलेज के पीछे प्रताप नगर निवासी संजय शर्मा (19) और 12 मील चोखी ढाणी के पास निवासी सुनील मीणा (21) हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक कार भी बरामद की हैं।
Published on:
29 Aug 2020 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
