जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने जोन 13 स्थित बिलोंची तहसील में अवैध रूप से बनाई जा रहीं 15 दुकानों को ध्वस्त किया। आमेर में एक्सप्रेस हाईवे से लगती निजी खातेदारी की कृषि भूमि पर बिना भूरूपांतरण करवाए दुकानों के बेसमेंट की दीवारों एवं पिलर का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। पूर्व में भी मालिक को नोटिस देकर काम बंद करने के लिए पाबंद किया था।