
COVID 19 in India- भारत कोविड 19 केस (फोटो- प्रतीकात्मक, डिजाइन- पत्रिका)
Corona Update in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में मंगलवार यानी 27 मई को कोविड के 9 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 2 मरीज एम्स जोधपुर, 2 एसएमएस जयपुर, 4 बी लाल लैब जयपुर और 1 मामला आनाविक डायग्नोस्टिक सेंटर जयपुर से रिपोर्ट हुआ है।
नए संक्रमितों में जोधपुर से 35 वर्षीय महिला और 16 दिन का नवजात शामिल हैं। जयपुर में 64 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय महिला, 64 वर्षीय पुरुष, 53 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय युवती, 41 वर्षीय पुरुष और 33 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए हैं।
वर्ष 2025 में अब तक कुल 32 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिलेवार स्थिति इस प्रकार है — जयपुर में सबसे अधिक 13 केस सामने आए हैं। इसके अलावा जोधपुर में 6, उदयपुर में 4, डीडवाना में 3, अजमेर में 2, बीकानेर, फालौदी, सवाई माधोपुर और अन्य क्षेत्रों में 1-1 केस दर्ज हुए हैं।
सरकार सतर्क है और लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता बरतें और जरूरत होने पर मास्क का उपयोग करें।
देशभर में कोरोना के केस सामने आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के अनुसार कोरोना का वर्तमान मे सामने आया वैरियंट घातक नहीं है, लेकिन आमजन खांसी—जुकाम या बुखार जैसे लक्षण नजर आने पर सामान्य एहतियात बरतते हुए चिकित्सा संस्थान जाकर आवश्यक परामर्श, जांच एवं उपचार लें।
खींवसर ने कहा कि संवेदनशील वर्ग जैसे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगी एवं बच्चे कोरोना के केसेज को देखते हुए स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आईएलआई के लक्षण नजर आने पर चिकित्सक से परामर्श लें एवं भीड़—भाड़ से बचें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने वर्तमान स्थितियों के दृष्टिगत कोरोना से ज्यादा खतरा नहीं बताया है, लेकिन चिकित्सा संस्थानों में जांच, दवा एवं उपचार के लिए आवश्यक इंतजाम रखे जाएं, ताकि आईएलआई लक्षणों के मरीजों को जरूरी जांच एवं उपचार मिल सके।
Updated on:
27 May 2025 08:27 pm
Published on:
27 May 2025 08:26 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
