
जिले में 16 वरिष्ठ लिपिकोंं को दीपावली पर पदोन्नती का तोहफा मिला है। कलक्टर रामनिवास ने राजस्थान सेवा नियमों के तहत विभागीय पदोन्नित समिति की अभिशंषा पर बुधवार को पदोन्नति आदेश जारी किया। इन वरिष्ठ लिपिकों को पदोन्नत कर सहायक कार्यालय अधीक्षक बनाया गया है। आदेशानुसार एसडीएम कार्यालय हनुमानगढ़ की निर्वाचन शाखा के यूडीसी सतीशकुमार, जिला निर्वाचन शाखा के सुरेन्द्र गांधी, नोहर एसडीएम कार्यालय के महावीरसिंह, डबलीराठान उप तहसील के सुलतानाराम भांभू, रावतसर एसडीएम कार्यालय के हेतराम व रामकुमार, छानीबड़ी उप तहसील के रामेश्वरलाल, कोष कार्यालय हनुमानगढ़ की माया शर्मा को सहायक कार्यालय अधीक्षक बनाया गया है। इनके साथ कलक्ट्रेट में रीडर शाखा प्रभारी सतीशकुमार, स्थापना शाखा प्रभारी वेदप्रकाश गुम्बर व सहायता शाखा के मदनलाल, हनुमानगढ़ कोष कार्यालय के मोहम्मद हनीफ, पीलीबंगा एसडीएम कार्यालय के जितेन्द्रसिंह, रावतसर तहसील कार्यालय के राजवीर, हनुमानगढ़ तहसील कार्यालय के सरदारसिंह मीणा को सहायक कार्यालय अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। कलक्टर रामनिवास के अनुसार पदोन्नत कर्मी आगामी आदेश तक वर्तमान पदस्थापन स्थान पर ही कार्य करेंगें।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
