
16 patients died of corona in Rajasthan today
Rajasthan Corona Update:
प्रदेश में कोरोना से मौतें पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है। नए संक्रमित मरीजों की संख्या में भले ही कमी आई हो, लेकिन लगातार होती मौतें तीसरी लहर में राहत नहीं दे रही हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज राज्य के 16 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से दर्ज की गई हैं। 11 जिलों में मरीजों की मौत हुई है। सर्वाधिक 4 मौतें राजधानी जयपुर में हुई हैं। हालांकि संक्रमितों की संख्या आज भी कम रही। आज राज्य में 3479 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकी तुलना में आज भी रिकवरी दोगुनी रही। 24 घंटों में 7354 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस कम होकर 37278 रह गए हैं। एक्टिव केस में होती कमी से संक्रमण की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद जरूर बन रही है। करौली अकेला ऐसा जिला है, जहां आज कोई नया मरीज नहीं मिला है।
यहां हुई मौतें
जयपुर में 4, जोधपुर में 2, बीकानेर में 2, अजमेर, अलवर, बारां, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, सिरोही में एक—एक मरीज की मौत हई है।
यह भी पढ़ें: जयपुर में आज मिले 1140 नए कोरोना पॉजिटिव
इतने मरीज यहां
जयपुर में 1140, जोधपुर में 300, अजमेर में 102, अलवर में 120, बांसवाड़ा में 4, बारां में 33, बाड़मेर में 15, भरतपुर में 90, भीलवाड़ा में 112, बीकानेर में 58, बूंदी में 30, चित्तौड़गढ़ में 92, चूरू में 51, दौसा में 18, धौलपुर में 25, डूंगरपुर में 83, श्रीगंगानगर में 174, हनुमानगढ़ में 72, जैसलमेर में 76, जाललौर में 3, झालावाड़ में 34, झुंझुनूं में 71, कोटा में 119, नागौर में 82, पाली में 20, प्रतापगढ़ में 70, राजसमंद में 39, सवाईमाधोपुर में 47, सीकर में 86, सिरोही में 22, टोंक में 70, उदयपुर में 221 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
यहां मिले एक्टिव केस
जयपुर में 9236, जोधपुर में 2505, अजमेर में 1574, अलवर में 2088, बांसवाड़ा में 1006, बारां में 625, बाड़मेर में 462, भरतपुर में 762, भीलवाड़ा में 1385, बीकानेर में 814, बूंदी में 350, चित्तौड़गढ़ में 28, चूरू में 625, दौसा में 246, धौलपुर में 419, डूंगरपुर में 957, श्रीगंगानगर में 1905, हनुमानगढ़ में 649, जैसलमेर में 476, जाललौर में 78, झालावाड़ में 270, झुंझुनूं में 927, करौली में 205, कोटा में 1275, नागौर में 934, पाली में 324, प्रतापगढ़ में 770, राजसमंद में 1414, सवाईमाधोपुर में 719, सीकर में 1117, सिरोही में 699, टोंक में 655, उदयपुर में 1779 एक्टिव केस हैं।
Published on:
08 Feb 2022 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
