31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव के लोगों तक सरकार ने पहुंचाई यह इलाज की सुविधा……

आज सांभर और जमवारामगढ़ में स्वास्थ्य मेला

less than 1 minute read
Google source verification
The parents of the child admitted to Jekelon Hospital pleaded

The parents of the child admitted to Jekelon Hospital pleaded

जयपुर
प्रारंभिक अवस्था में ही बीमारियों की जांच कर उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश भर में स्वास्थ्य मेले लगाए जा रहे है। इन मेेलों के आयोजन का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को दिया गया है। इसी के तहत आज जयपुर जिले के सांभर और जमवारामगढ़ में स्वास्थ्य मेले लगाए जा रहे है।

जहां पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श अलग अलग विशेषज्ञ चिकित्सक दे रहे हैं। जयपुर जिला कलक्टर राजन विशाल ने बताया कि पहले दिन सोमवार को मेले में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड वैक्सीनेशन, परिवार कल्याण और दिव्यांग प्रमाण पत्र से संबंधित सेवाएं लोगों को उपलब्ध करवाई गई। मेले में 172 प्रकार की दवाइयां और 37 जांचे भी लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। चिकित्सा विशेषज्ञों से आमजन ने बीमारियों से संबंधित परामर्श लिया और मौके पर ही जांच करवाकर दवा ली।

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि भारत में दीर्घकालिक बीमारियों और संक्रमण रोगों का भार बना हुआ है। इस प्रकार की बहुत सारी बीमारियों को प्रारम्भिक अवस्था में ही जांच कर और स्वास्थ्य शिक्षा के अधिकतम प्रसार के जरिए इन्हें रोका जा सकता हैं। इसी उद्देश्य को लेकर राज्य में कुल 352 ब्लॉक का गठनकिया गया है,जहां मेलों का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में एक दिन में एक ब्लॉक पर हैल्थ मेलों का आयोजन 30 अप्रेल तक किया जाना है।

मेलों में उच्च रक्तचाप की स्क्रीनिंग, शुगर की जांच के अलावा कई जांचों व योगा सत्र का रक्तदान शिविर का आयोजन भी जा रहा है।