1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

180 मिनट में राजस्थान में तेज बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट, जयपुर समेत इन जिलों में सावधानी जरूरी

Today Weather Report: ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) के तहत जयपुर, जयपुर शहर, भरतपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, दौसा, टोंक और अलवर जैसे जिलों में अगले तीन घंटों में 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, बिजली चमकने और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान में बारिश (फोटो: पत्रिका)

IMD Alert Rajasthan: राजस्थान में मानसून के आगमन के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD), जयपुर केंद्र ने शुक्रवार सुबह 8:40 बजे तत्कालिक चेतावनी (Now cast Warning) जारी करते हुए राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके तहत कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तो कुछ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) के तहत जयपुर, जयपुर शहर, भरतपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, दौसा, टोंक और अलवर जैसे जिलों में अगले तीन घंटों में 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, बिजली चमकने और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां सुबह-सुबह तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, हथियार लेकर आए अफसर, जगह-जगह रास्ते बंद

विभाग ने चेताया है कि इस दौरान पेड़, कच्चे निर्माण और खुले स्थानों से दूर रहना चाहिए। लोगों को सुरक्षित आश्रय स्थल में रुकने की सलाह दी गई है, खासकर खेतों में काम कर रहे किसानों और खुले में चल रहे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

वहीं, येलो अलर्ट (Yellow Alert) बीकानेर, अजमेर, बाड़मेर, सिरोही, बूंदी, पाली, कोटा, और बांसवाड़ा जैसे जिलों के लिए जारी किया गया है, जहां 20 से 30 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
IMD ने लोगों से मौसम की ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर नज़र रखने की अपील की है।