
कनिष्ठ अभियंता के 189 और कृषि पर्यवेक्षक के 135 पदों होगी भर्ती
जयपुर, 30 जुलाई। कृषि विभाग (Agriculture Department) में कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer ) के 189 और कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के 135 पदों पर भर्ती की जाएगी। विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) को अभ्यर्थना भिजवाई है। इसी प्रकार प्रयोगशाला सहायक के 16, शीघ्र लिपिक के 5 एवं कनिष्ठ सहायक के 25 पद के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग (Administrative Reforms Department) को अभ्यर्थना भिजवाई है। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि अब चयन बोर्ड विज्ञप्ति जारी कर इन पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूरी कर देगा, जिससे अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने के साथ विभाग को नए अधिकारी.कार्मिक मिल सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पदों पर इससे पूर्व 2014-15 में भर्ती हुई थी। अब 189 पदों के लिए भर्ती एजेंसी को अभ्यर्थना भेजने से कृृषि अभियांत्रिकी डिग्री प्राप्त युवक.युवतियों के लिए भर्ती का इंतजार खत्म होगा और उन्हें राजकीय सेवा में आने का अवसर मिल सकेगा।
Published on:
30 Jul 2021 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
