
19 died due to corona in Rajasthan today
rajasthan corona update:
प्रदेश में कोरोना से मौतों के लिहाज से यह महीना बुरा साबित हो रहा है। तीसरी लहर में आज कोरोना संक्रमण से एक दिन की सर्वाधिक 19 मौतें दर्ज की गई हैं। हर दिन यह मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसके बावजूद ना सरकार इस तीसरी लहर को लेकर गंभीरता बरत रही है और ना ही आम लोग। जबकि एक्टिव केस की संख्या अब एक लाख का आंकड़ा छूने जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज राज्य में 14112 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 93442 हो चुके हैं। जबकि 24 घंटों में 9095 मरीज रिकवर भी हुए हैं, लेकिन रिकवरी रेट संक्रमण से बहुत पीछे है।
इन जिलों में हुई मौतें
आज राज्य के 13 जिलों में मौत दर्ज की गई है, जबकि कल तक राज्य के 11 जिलों में मौतें हुई थी। वहीं हर छह जिले ऐसे हैं, जहां आज एक से ज्यादा मौतें हुए हैं। दौसा में 2, जयपुर में 2, बीकानेर में 2, झालावाड़ में 2, झुंझुनूं में 2, जोधपुर में 2, टोंक, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी में एक—एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।
इन जिलों में मिले हैं इतने मरीज
राज्य के सभी 33 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में है। हर जिले में लगातार संक्रमण में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जयपुर में 3666, जोधपुर में 1177, अलवर में 820, अजमेर में 481, बांसवाड़ा में 185, बारां में 126, बाड़मेर में 283, भरतपुर में 741, भीलवाड़ा में 425, बीकानेर में 262, बूंदी में 64, चित्तौड़गढ़ में 669, चूरू में 158, दौसा में 113, धौलपुर में 108, डूंगरपुर में 378, श्रीगंगानगर में 297, हनुमानगढ़ में 367, जैसलमेर में 115, जालौर में 30, झालावाड़ में 194, झंझुनूं में 171, करौली में 108, कोटा में 520, नागौर में 212, पाली में 586, प्रतापगढ़ में 279, राजसमंद में 235, सवाईमाधोपुर में 215, सीकर में 484, सिरोही में 111, टोंक में 179, उदयपुर में 453 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
Published on:
23 Jan 2022 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
