8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में रहेगी 2 दिनों की छुट्टी, जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश

Jaipur News Today: जयपुर में 2 दिनों का अवकाश रहेगा। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
2 days holiday in Jaipur, District Collector issued orders

जयपुर में 2 दिनों का अवकाश रहेगा। ये अवकाश जनवरी और मार्च में रहेंगे। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार अगले साल जयपुर जिले की सीमा में मकर संक्रांति पर मंगलवार 14 जनवरी 2025 और शीतला अष्टमी पर शुक्रवार 21 मार्च को स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश शीतला अष्टमी के दिन जयपुर के चाकसू में लगने वाले मेले के लिए घोषित किया गया है। वहीं, मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को पतंगबाजी के लिए भी यह अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल, नियमों के तहत हर कलक्टर को अपनी पावर से दो अवकाश देने का अधिकार है। इसी के तहत जयपुर कलक्टर ने इन अवकाशों के आदेश जारी किए हैं।

जनवरी से मार्च तक इन तारीखों को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

उल्लेखनीय है कि जनवरी से मार्च तक राजस्थान में कम से कम 7 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे। सोमवार 6 जनवरी 2025 को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस, 4 फरवरी 2025 को देवनारायण जयंती, बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि और 13-14 मार्च 2025 को क्रमश: होलिका दहन और धुलंडी के अवसर पर अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें : चाय के शौकीनों के लिए बुरी खबर, अब चाय पत्ती में इस तरह गड़बड़ी, पूरा गोदाम सीज