24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार संहिता के कारण ये 2 बड़ी भर्ती परीक्षाएं स्थगित, 4 हजार से ज्यादा पदों पर अटकी भर्तियां

Rajasthan Recruitment 2023: सरकार की घोषणा के बाद भी प्रक्रिया में देरी के चलते दो भर्तियां अटक गई हैं। आचार संहिता को देखते हुए सहकारी बैंकों में होने वाली 635 पदों की भर्ती स्थगित कर दी गई। वहीं कांस्टेबल के 3,578 पदों के लिए 26 अक्टूबर से प्रस्तावित फिजिकल भी स्थगित कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1697687660.jpeg

जयपुर. Rajasthan Recruitment 2023: सरकार की घोषणा के बाद भी प्रक्रिया में देरी के चलते दो भर्तियां अटक गई हैं। आचार संहिता को देखते हुए सहकारी बैंकों में होने वाली 635 पदों की भर्ती स्थगित कर दी गई। वहीं कांस्टेबल के 3,578 पदों के लिए 26 अक्टूबर से प्रस्तावित फिजिकल भी स्थगित कर दिया गया है।

सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्ती गत वर्ष से प्रस्तावित थी। वित्त विभाग और सहकारी विभाग के बीच प्रक्रिया में हुई देरी के चलते यह भर्ती समय पर नहीं हो पाई। मामला इस मुद्दे पर अटका रहा कि भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अभ्यर्थियों से लिया जाए या सरकार वहन करे। साथ ही यह भी तय नहीं हुआ कि भर्ती किस संस्था से कराई जाए। भर्ती बोर्ड ने आईबीपीएस से भर्ती कराने का निर्णय लिया। इस पर सरकार की मुहर लगने में कई माह निकल गए। वित्त विभाग की मंजूरी के बाद 6 अक्टूबर को विज्ञप्ति जारी की गई। विज्ञप्ति में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 17 नवम्बर तय की गई। इसकी बाद लगी आचार संहिता को देखते हुए बोर्ड ने भर्ती स्थगित करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस की पहली सूची में 50 से ज्यादा नामों पर मुहर

वहीं, कांस्टेबल भर्ती 2023 भी गृह विभाग से मंजूरी मिलने में देरी के कारण समय पर शुरू नहीं हो सकी। मंजूरी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने 4 अक्टूबर को विज्ञप्ति जारी कर 3578 पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बुलाया। अब आचार संहिता को देखते हुए दक्षता परीक्षा को स्थगित किया है।