
जयपुर/सिंवारमोड़@पत्रिका। जयपुर के बिंदायका थाना इलाके के सिरसी-बेगस रोड पर निमेड़ा गांव में स्ट्रील यार्ड के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक व किशोर को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल किशोर ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बिंदायका पुलिस थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार वीरेन्द्र व देशराज शुक्रवार दोपहर मुंडियारामसर की ओर से निमेड़ा में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी और दोनों को कुचलता हुआ आगे निकल गया। डंपर करीब 50 फीट तक बाइक को घसीट ले गया। हादसे में बाइक सवार वीरेन्द्र सिंह उर्फ ललित (20) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी श्री श्याम वाटिका कॉलोनी बेगस रोड बगरू की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दूदू के दांतरी का रहने वाला देशराज चौधरी (15) पुत्र रामजीवण चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं।
जिसने भी शव देखा विचलित हो गया
हादसे की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। जहां शव क्षत-विक्षत हालत में शव देखकर उनकी रुलाई फूट पड़ी। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। डंपर के कुचलने से दोनों के शव पूरी तरह लोथड़े में तब्दील हो गए। जिसने भी दोनों शव देखे तो वह विचलित हो गया। वहीं टक्कर लगने से बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Published on:
25 Feb 2023 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
