26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में कोरोना से हुईं दो और मौतें, प्रदेश में हुई अब तक 11 लोगों की वायरस ने ली जान

प्रदेश में जिस तरह से कोरोना ( Coronavirus In Rajasthan ) के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है उसी तरह से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। खास बात यह है कि अब बच्चें भी चपेट में आने लगे हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना से दो मौत दर्ज की गईं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Apr 13, 2020

जयपुर
प्रदेश में जिस तरह से कोरोना ( Coronavirus In Rajasthan ) के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है उसी तरह से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। खास बात यह है कि अब बच्चें भी चपेट में आने लगे हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना से दो मौत दर्ज की गईं। इसमें एक 13 साल की बच्ची और टोंक का एक बुजुर्ग शामिल हैं। इन दो मौत को मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना से 11 मौत हो चुकी है। रविवार को प्रदेश में 104 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, जिनमें 40 कोरोना पॉजिटिव जयपुर के हैं। कोरोना पॉजिटिव मामलों में अब हनुमानगढ़ जिला भी शामिल हो गया है।



जयपुर में बच्ची व टोंक में बुजुर्ग की मौत ( Coronavirus In Jaipur )

जयपुर के जे के लोन अस्पताल में 13 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बच्ची की मौत हो गई। वहीं टोंक निवासी एक 90 बुजुर्ग की भी कोरोना से मौत हो गई। बच्ची को 9 अप्रेल को टायफाइड़ होने पर यहां अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसकी शनिवार को मौत हो गई। शनिवार को ही मौत से पहले कोरोना का अंदेशा होने पर बच्ची की जांच कराई गई थी। रविवार को उसकी मौत के बाद जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ की बच्ची कोरोना पॉजिटिव थी। इसी तरह टोंक बुजुर्ग की मौत हो गई। इन्हें मधुमेह था और 10 अप्रेल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में इन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में रेपफर किया गया, लेकिन ये वापस टोंक चले गए। जहां 11 अप्रेल को इनकी मौत हो गई। इनकी जांच में कोरोना पॉजिटिव आया था।

प्रदेश में कोरोना से 11 मौत

कोरोना से प्रदेश में यह 11 मौत है। भीलवाड़ा में दो, अलवर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर व टोंक में 1—1 तथा जयपुर में चार मौत हो चुकी है। खास बात यह है कि अब तक इस बीमारी से मौत के मामले बुजुर्गों में ज्यादा आ रहे थे, 13 वर्षीय बच्ची की यह पहली मौत है।


वार्डबॉय की मौत, कारण बताया ब्रेन हेमरेज

सवाई मानसिंह अस्पताल में ठेके पर काम करने वाले एक वार्डबॉय की भी कोरोना से मौत का मामला सामने आया है, हालांकि अस्पताल प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। बताया गया कि इनके लीवर में खराबी थी। मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है।

अस्पतालों में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा

प्रदेश के अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों, डॉक्टरों व अन्य नर्सिंग कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण अस्पतालों में इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। एसएमएस अस्पताल में कैंटीन में काम करने वाले एक व्यक्ति के कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसके आलावा एक वार्ड बॉय भी चपेट में आया हैं। हाल ही चरक भवन आईसोलशन वार्ड में काम करने वाली एक महिला नर्स के भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जोधपुर में भी एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव आया है।

हाल ए राजस्थान


- कुल जांच नमूने : 28505
- कुल जांच नमूने नेगेटिव : 25150
- जांच नमूने लंबित : 2551
— राज्य में कुल पॉजिटिव 804
- कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत 11

यह खबरें भी पढ़ें...

बड़ा फैसला: कक्षा एक से आठ तथा 9 और 11 के विद्यार्थियों को मिलेगा आगामी कक्षाओं में प्रवेश


SMS अस्पताल का वार्ड बॉय और उसकी मां कोरोना पॉजिटिव, युवक के पिता और बहन की रिपोर्ट आनी बाकी



रामगंज के बिगड़ते हालात के बीच आई राहत की खबर, 16 लोगो को नेगेटिव आने पर घर भेजा