scriptओवरटेक के चक्कर में हो गई UP के 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत, दोस्तों के साथ जा रहे थे खाटूश्याम मंदिर | 2 Real Brother Died In Manoharpur-Dausa National Highway-148 Tragic Accident Car-Truck Collided While Overtaking | Patrika News
जयपुर

ओवरटेक के चक्कर में हो गई UP के 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत, दोस्तों के साथ जा रहे थे खाटूश्याम मंदिर

2 Real Brother Died In Road Accident: दोनों वाहनों में टक्कर के बाद हुए तेज धमाके की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे आस पास के ग्रामीणों ने कार में आगे फंसे दो जनों को एबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

जयपुरMay 28, 2025 / 11:38 am

Akshita Deora

ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे (फोटो: पत्रिका)

Truck-Car Accident: मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 पर मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर ओवरटेक करने के चक्कर में कार व ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में दो सगे भाई सहित तीन जनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो अन्य गभीर घायलों को निस अस्पताल में उपचार जारी है। कार सवार सभी लोग खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि रतनपुरा गांव के पास गठवाड़ी मोड़ पर दौसा से मनोहरपुर की ओर जा रही कार की ओवरटेक करने के चक्कर में मनोहरपुर की ओर से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।
ये वीडियो भी देखें :-

दोनों वाहनों में टक्कर के बाद हुए तेज धमाके की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे आस पास के ग्रामीणों ने कार में आगे फंसे दो जनों को एबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। वहीं पीछे फंसे तीन लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। हादसे में कार सवार दो सगे भाई अभय कुमार यादव (26), अजय कुमार यादव (28) पुत्र हरिचंद्र यादव व आकाश यादव (26) पुत्र रामप्रताप यादव निवासी अकबरपुर कच्छवाह रायबरेली उत्तर प्रदेश की मौके पर मौत हो गई।
Accident
कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करते ग्रामीण (फोटो: पत्रिका)
वहीं कार सवार शिवम मोर्य (25) पुत्र रामदास व शुभम शर्मा (25) पुत्र पवन शर्मा निवासी दब्राहिमपुर रायबरेली यूपी गभीर घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी मृतकों के शव को परिजनों के आने तक निस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं हादसे में गभीर घायल हुए दो जनों का उपचार जारी है।

Hindi News / Jaipur / ओवरटेक के चक्कर में हो गई UP के 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत, दोस्तों के साथ जा रहे थे खाटूश्याम मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो