
जयपुर, 22 जून
प्रदेश में पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी गठित करने के लिए बीआरएन नंबर अगले सप्ताह तक जारी करने होंगे। यह निर्देश पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरुषि मलिक ने यह निर्देश विभागीय अधिकारियों को जारी किए जिससे राज्य में 2 हजार 728 राजस्थान पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप पशु चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए राज्य के हर जिले में पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन किया जाना है। सहकारिता विभाग ने अधिसूचना जारी कर राजकीय पशु चिकित्सालयों में सोसायटी के गठन के लिए पंजीयन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया है।
उन्होंने चित्तौडगड़़, टोंक और जैसलमेर के जिला अधिकारियों को गौशाला अनुदान का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलों में खराब पड़े तरल नेत्रजन जारों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि भेड़ बकरियों के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर पीपीआर वैक्सीन की आपूर्ति की जा चुकी है, जिससे जल्द ही टीकाकरण प्रारम्भ हो सकेगा। उन्होंने अनुकम्पात्मक नियुक्ति के लम्बित सभी 40 प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही कर नियुक्ति आदेश जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त निदेशक डॉ. आनन्द सेजरा सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
22 Jun 2021 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
