8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन 2 टोल प्लाजा ने टैक्स वसूलने में दर्ज किया रिकॉर्ड, देश के टॉप-10 में बनाई जगह

राजस्थान के दो टोल प्लाजा ने पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक टोल वसूलने में देश के टॉप-10 टोल प्लाजा में जगह बनाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan toll plaza

Rajasthan Toll Plaza in Top-10: राजस्थान के दो टोल प्लाजा ने पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक टोल वसूलने में देश के टॉप-10 टोल प्लाजा में जगह बनाई है। इसमें शाहजहांपुर टोल प्लाजा दिल्ली को मुंबई से जोड़ने वाला NH-48 के गुड़गांव कोटपुतली-जयपुर खंड पर स्थित टोल प्लाजा और जयपुर-किशनगढ़ एनएच-48 शामिल है। यह जानकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 20 मार्च को लोकसभा में दी गई।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वित्तीय वर्षों (2019-20 से 2023-24) में एनएच-48 के शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर 1,884 करोड़ 46 लाख रुपये का टोल वसूला गया। वहीं, एनएच-48 के जयपुर-किशनगढ़ खंड पर ठिकरिया/जयपुर प्लाजा से 1,161 करोड़ 19 लाख रुपए का टोल वसूला गया।

इसके अलावा पिछले पांच वर्षों में देश में सबसे अधिक उपयोगकर्ता शुल्क वसूलने वाला टोल प्लाजा गुजरात में NH-48 के वडोदरा-भरूच हिस्से पर स्थित भरथना है। इसने 2,043 करोड़ 81 लाख रुपए का संग्रह किया है। पश्चिम बंगाल में जलाधुलागोरी टोल प्लाजा, उत्तर प्रदेश में बाराजोर टोल प्लाजा, घरौंदा टोल प्लाजा, गुजरात में एनएच-48 के भरूच-सूरत खंड पर चोर्यासी।

यह भी पढे़ं : राजस्थान में 787 करोड़ की लागत से बनेगा 87 KM लंबा फोरलेन रोड, विकास को लगेंगे पंख; जानें कहां?

साथ ही तमिलनाडु में एनएच-44 के कृष्णगिरी-थुंबीपदी खंड पर एलएंडटी कृष्णगिरी थोपुर, उत्तर प्रदेश में एनएच-25 के कानपुर-अयोध्या खंड में नवाबगंज और बिहार में एनएच-2 के वाराणसी-औरंगाबाद खंड पर सासाराम हैं। देश के टॉप-10 टोल प्लाजा ने कुल 13,988 करोड़ 51 लाख रुपए का टोल वसूल किया है।

यह भी पढ़ें : 85 करोड़ की लागत से यहां बनेगा सिक्सलेन रोड, ‘जयपुर’ के ‘JLN मार्ग’ की तर्ज पर होगा विकसित