
राहुल गांधी के संग 'भारत जोड़ो यात्रा 'में राजस्थान के 200 यात्री, पांच सौ किमी का सफर
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा ' में राजस्थान से 200 के करीब यात्री शामिल होंगे। ये राजस्थान की सीमा तक चलेंगे। इसके अलावा 117 भारत यात्री है जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक साथ चल रहे है। इसके अलावा कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और सरकार के मंत्री इस यात्रा में साथ होंगे। राजस्थान के यात्रियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया गया है। ये हरियाणा बार्डर तक साथ रहेंगे।
इससे पहले राहुल की यात्रा का आज शाम को राजस्थान में प्रवेश हुआ। यहां पर झालावाड़ के चंवली गांव में आयोजित समारोह में उनका जोरदार स्वागत किया गया। राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ मंच पर कालबेलिया और सहरिया नृत्य कार्यक्रम के बीच डांस करके ये संदेश भी दे दिया कि राजस्थान में वे दोनों नेताओं को साथ लेकर ही आगे बढेंगे। डांस के दौरान गहलोत और पायलट ने एक दूसरे के साथ हाथ पकडे हुए थे। इससे पहले वे गहलोत और पायलट को एसेट भी बता चुके है। ऐसे में ये साफ दिख रहा हैं कि राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गहलोत और पायलट की एक साथ राहुल के संग जुगलबंदी दिखेगी।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से ये यात्रा शुरू की गई थी और अब तक 2300 किमी से ज्यादा चल चुके है। पहले ये कहा कहा जाता था कि दक्षिण में यात्रस सफल होगी लेकिन हिन्दी बैल्ट में फेल होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एमपी में अब तक की सबसे शानदार यात्रा निकाली गई है। राहुल गांधी ने कहा कि मैनें कमलनाथ को कहा था कि वे महाराष्ट्र को पीछे नहीं कर पाओगे लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिया। अब राजस्थान को ये चैलेंज दिया गया है। हिंदुस्तान की जनता ने हमारी यात्रा को खूब प्यार दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम मध्यप्रदेश से भी शानदार यात्रा राजस्थान में निकालेंगे। ये ऐतिहासिक होगी। देश में नफरत के माहौल को खत्म करने के लिए राहुल गांधी ये यह यात्रा निकाल रहे है।
कल सुबह यात्रा की शुरूआत:
आज यात्रा का विश्राम स्थल चंवली गांव में खेतों में रहेगा। यात्रियों के रूकने और भोजन की व्यवस्था यहीं की गई है। सोमवार सुबह छह बजे से यात्रा की औपचारिक शुरूआत झालावाड़ के काली तलाई स्थल से होगी। यात्रा छह जिलों से गुजरेगी और 18 विधानसभा इलाके भी इस दौरान आएंगे। यात्रा में 521 किलोमीटर का पैदल सफर किया जाएगा। 21 दिसंबर तक यात्रा राजस्थान में रहेगी। इसके बाद अलवर से हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी।
Published on:
04 Dec 2022 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
