
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह से एक साथ 22 बच्चों के फरार होने का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। खबर के मुताबिक बाल अपचारियों ने बाल सुधार गृह की ग्रिल तोड़ दी और वहां से भाग निकले। 22 बच्चों के फरार होने की सूचना फैलते ही अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। एक साथ इतने सारे बच्चों के फरार होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है और पुलिस फरार बच्चों को पकड़ने के लिए कार्रवाई में जुट गयी है। फरार बच्चे बाल सुधार गृह के स्टोर में घुसकर तोड़फोड़ कर भागने के वारदात को अंजाम दिया है।
मौजूद गार्ड को भनक तक नहीं लगी
पुलिस ने बताया कि बाल अपचारियों के भागने की ख़बर मौजूद गार्ड तक को नहीं लगी। सभी अपचारियों ने बड़े ही शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि बच्चों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है। साथ ही यह भी जांच किया जा रहा है कि अपचारियों ने कैसे इतने बड़े वारदात को अंजाम दिया।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि बाल सुधार गृह में पिछले एक में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। इसी तरह, आठ महीने पहले भी एक साथ 15 बच्चों ने ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था। तब अपचारी बाथरुम की शॉफ्ट को तोड़कर दूसरी ओर कूदकर भाग गए। सुबह बच्चों को गायब देखकर पुलिस को जानकारी दी गई तो हडकंप मच गया। सूचना के बाद कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज चैक किए। पुलिस ने फरार हुए बाल अपचारियों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया हैं।
Published on:
12 Feb 2024 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
