
,,
Rajasthan Corona Update:
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौतों में आज भी बड़ी राहत नहीं मिली है। आज भी राज्य के 22 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई हैं। सर्वाधिक मौतें राजधानी जयपुर में 8 मरीजों की हुई है। बीकानेर में 3, जोधपुर में 2, अजमेर, अलवर, बूंदी, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा, नागौर, झालावाड़ में एक—एक मरीज की मौत हुई है। कुल 13 जिलों में मरीजों की मौत हुई है। हालांकि आज संक्रमण के आंकड़े स्थिर रहे। राज्य में 9771 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक दिन पहले 9480 नए मरीज मिले थे। वहीं संक्रमण दर कम होने से आज एक्टिव केस में कुछ कमी जरूर आई है। एक दिन पहले सोमवार को राज्य में 93502 एक्टिव केस थे और आज 92692 एक्टिव केस रहे हैं। वहीं 24 घंटों में 10559 मरीज ठीक हुए हैं।
यहां मिले मरीज
जयपुर में 2140, अलवर में 1030, जोधपुर में 741, उदयपुर में 472, कोटा में 355, पाली में 322, अजमेर में 297, बांसवाड़ा में 219, बारां में 144, बाड़मेर में 106, भरतपुर में 501, भीलवाड़ा में 151, बीकानेर में 198, बूंदी में 86, चित्तौड़गढ़ में 332, चूरू में 163, दौसा में 52, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 258, श्रीगंगानगर में 550, हनुमानगढ़ में 429, जैसलमेर में 84, जालौर में 6, झालावाड़ा में 87, झुंझुनूं में 76, करौली में 3, नागौर 99, प्रतापगढ़ में 78, राजसमंद में 154, सवाईमाधोपुर में 132, सीकर में 157, सिरोही में 20, टोंक में 216 नए मरीज मिले हैं।
इतने एक्टिव केस
जयुपर में 24832, अजमेर में 3629, अलवर में 7845, बांसवाड़ा में 1131, बारां में 845, बाड़मेर में 2033, भरतपुर में 4162, भीलवाड़ा में 2413, बीकानेर में 2066, बूंदी में 455, चित्तौड़गढ़ में 2501, चूरू में 1142, दौसा में 802, धौलपुर में 838, डूंगरपुर में 2189, श्रीगंगानगर में 2144, हनुमानगढ़ में 2238, जैसलमेर में 665, जालौर में 233, झालावाड़ में 863, झुंझुनूं में 1112, जोधपुर में 6714, करौली में 595, कोटा में 3418, नागौर में 1098, पाली 3159, प्रतापगढ़ में 1570, राजसमंद में 1317, सवाईमाधोपुर में 1590, सीकर में 2614, सिरोही में 781, टोंक में 1323, उदयपुर में 4375 एक्टिव केस हैं।
Published on:
25 Jan 2022 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
