
बेहतर यातायात प्रबंधन और उत्कृष्ट कार्य के लिए 22 यातायात पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने कमिश्नरेट में सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों ने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए अधिकतम कार्यवाहिया की तथा उनका रिकार्ड भी अच्छा रहा हैं। कोरोना के समय में पुलिस का कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया है। इनका मनोबल बढ़े, फील्ड में डटें रहे लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए सजग रहे। इसके साथ ही आमजन के प्रति सहानुभूति और संवेदनशीलता भी रखे। सख्ती भी हो और किसी को अनावश्यक परेशानी भी नहीं हो। पुलिसकर्मी आर्थिक रुप से कमजोर और अशिक्षित लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करें। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इनको मिला सम्मान
सम्मानित होने वालों में सहायक उपनिरीक्षक सतीश कुमार, हनुमान सहाय, करतार सिंह, मुकेश कुमार, रामचन्द्र, सुशील पारीक, राजपाल जैफ, हैड कांस्टेबल रामलखन, रोहताश सिंह, प्रदीप सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, राहुल कुमार, महावीर प्रसाद, मिल्खा सिंह, कृष्ण कुमार, दयाराम, राजेन्द्र कुमार, रामकिशोर, अरुण कुमार, हरिओम, ऋषिपाल, मनोज कुमार को 101 रुपए नकद मय प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाने पर तुरन्त पुलिस को सूचित कर ट्रक चालक को पकड़वाने में मदद करने के लिए राम यादव को भी सम्मानित किया गया।
Published on:
16 Apr 2021 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
