जयपुर

Vipin Murder Case: दबदबा बढ़ाने के लिए और रंजिश में 14 बार चाकू घोंपकर किया 22 साल के विपिन का मर्डर, हिस्ट्रीशीटर अनस समेत 8 गिरफ्तार

Jaipur Murder Case Accused: गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अनस, शादाब खान, मोहम्मद दाऊद, दानिश, गुलजार, मोहम्मद फरमान, अरमान कुरैशी और रियान उर्फ बिट्टू शामिल हैं।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
आरोपी (फोटो: पत्रिका)

Vipin Murder Case Update: जयपुर के जामडोली थाना इलाका स्थित पालड़ी मीणा में विपिन उर्फ विक्की बंजारा की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद अनस सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पोस्टमार्टम में विपिन के शरीर पर एक दर्जन चाकू के घाव और 24 जगह चोट और खरोंच के निशान मिले हैं।

डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सरगना अनस और शादाब ने रंजिश और क्षेत्र में दबदबा बढ़ाने के लिए विपिन की हत्या की। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अनस, शादाब खान, मोहम्मद दाऊद, दानिश, गुलजार, मोहम्मद फरमान, अरमान कुरैशी और रियान उर्फ बिट्टू शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

Jaipur Vipin Murder Case: स्लम जैसी बस्ती में छोटे किराए के कमरे में रहकर परिवार पाल रहा था विपिन, लड़की के झगड़े में हुई बेरहमी से हत्या

अनस के खिलाफ 6 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। अनुसंधान आदर्श नगर एसीपी लक्ष्मी सुथार कर रही हैं। विपिन के परिजन ने बताया कि, 20 जुलाई की रात साढ़े आठ बजे अनस अपने साथियों के साथ बाइक पर आया। वे विपिन को पकड़कर अंधेरे में ले गए और चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। पुलिस ने वारदात के 15 घंटे में छह आरोपियों को पकड़ लिया। कस्टडी के दौरान अनस ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने की कोशिश की, जिसमें चली गोली उसके पैर में लगी।

यह था मामला

दरअसल जयपुर के पालड़ी मीणा इलाके में पुरानी रंजिश की वजह से विपिन की हत्या की गई। 20 जुलाई की रात अनस अपने साथियों के साथ बाइक पर आया और विपिन को पकड़कर अंधेरे में ले गया, जहां उसने 14 बार चाकू से हमला किया। पोस्टमार्टम में विपिन के शरीर पर कई चाकू के घाव और चोट के निशान पाए गए। पुलिस ने 15 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी अनस समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें

रिश्तों में दरार: जीजा ने 22 साल के साले को मारी गोली, कोटा में रहकर कर रहा था पढ़ाई, मर्डर की ये वजह आई सामने

Updated on:
25 Jul 2025 10:56 am
Published on:
25 Jul 2025 10:55 am
Also Read
View All

अगली खबर