8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी शादी, गिनीज बुक में दर्ज, 5 लाख मेहमानों ने खाया चार लाख किलो खाना, ट्रैक्टर से परोसा, 8000 लोगों ने बनाया खिलाया

उन्होनें तमाम पैरामीटर जांचे और उसके बाद इस शादी के लिए आयोजकों को विश्व रिकॉर्ड के दस्तावेज सौपें।

2 min read
Google source verification
biggest_wedding_photo_2023-05-26_08-55-55.jpg

biggest wedding


जयपुर
World biggest wedding राजस्थान में अब तब का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ है। दुनिया भर में ऐसा आज तक नहीं हुआ जो राजस्थान के बांरा शहर में हुआ है। 26 मई को हुए इस आयोजन के बाद गिनीज बुक और रेकॉर्ड्स वालों ने इस शादी को विश्व की सबसे बड़ी शादी करार दिया है। इस विवाह की तैयारी करीब एक महीने से की जा रही थी। इतने बड़े आयोजन में कुछ अव्यवस्था जरूर फैली लेकिन आयोजन सफल रहा।

बांरा शहर में होने वाले इस आयोजन के लिए सात दिन तक भट्टियां चलती रहीं। लगातार मिठाईयां और नमकीन बनती रहीं। इस आयोजन में करीब पांच लाख मेहमान आए जिनके लिए करीब चार लााख किलो खाना बनाया गया। आयोजन सर्व धर्म निशुल्क विवाह सम्मलेन के नाम से किया गया। इस आयोजन में 2200 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया । सामूहिक विवाह सम्मेलन का काम देख रहे मीडिया प्रभारी मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि पूरी टीम काम पर लगी रही और आखिर आयोजन सफल रहा। एक महीने से काम चलता रहा।

इस शादी में इसमें इसमें 800 क्विंटल नुक्ती, 800 क्विंटल बेसन की मिठाई बनी। इसके अलावा 350 क्विंटल नमकीन भी बनाई गई। साथ ही 500 क्विंटल कैरी की लौंजी भी मेहमानों को परोसी गई। करीब पंद्रह सौ क्विंटल पूडी और सब्जी लगातार बारह घंटे तक बनती रही। 26 मई को सवेरे दस बजे भोजन शुरु हुआ जो रात सात बजे तक चला। इस दौरान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड वालों को भी बुलाया गया। उन्होनें तमाम पैरामीटर जांचे और उसके बाद इस शादी के लिए आयोजकों को विश्व रिकॉर्ड के दस्तावेज सौपें। हांलाकि इस आयोजन के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है।

बीजेपी के नेता मदन दिलावर ने सरकार से पूछा है कि इस शादी में खर्च किया गया करोड़ों रुपया कहा से आया। जबकि 2200 जोड़ों से कोई पैसा नहीं लिया गया था और उनमें से प्रत्येक जोड़े को करीब एक लाख पचास हजार के उपहार दिए गए थे।