सबसे बड़ी शादी, 2000 बीघा में टेंट, पांच लाख मेहमान , 300 ट्रैक्टर से खाना सप्लाई, 7 दिन से 1000 लोग बना रहे खाना, गिनीज रिकॉर्ड वाले आ गए
जयपुरPublished: May 26, 2023 09:00:12 am
इसमें करीब साठ हजार किलो तो घी और तेल ही है।


mass wedding
जयपुर
Mass wedding in Rajasthan राजस्थान में अब तब का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह हो रहा है। यह विवाद राजस्थान का ही नहीं बल्कि देश दुनिया को सबसे बड़ा सामूहिक विवाह माना जा रहा है। इसीलिए आयोजकों ने लंदन से गिनीज बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वालों को भी बुलाया है और वे देर शाम राजस्थान पहुंच भी चुके हैं। इस विवाह की तैयारी करीब एक महीने से की जा रही है और विवाह का आयोजन आज 26 मई को रखा गया है। बांरा शहर में होने वाले इस आयोजन के लिए सात दिन से भट्टियां चल रही हैं और लगातार मिठाईयां और नमकीन बन रही है। इस आयोजन में करीब पांच लाख मेहमानों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी हिसाब से तैयारियां भी की जा रही है।