25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सहित अन्य राज्यों में खुलेंगे 23 नए सैनिक स्कूल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी

Rajnath Singh Approves 23 Sainik Schools : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साझेदारी मोड में 23 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इससे साझेदारी मोड के तहत सैनिक स्कूलों की संख्या 33 से बढ़कर 42 हो जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajnath Singh Approves 23 Sainik Schools

Rajnath Singh Approves 23 Sainik Schools

Rajnath Singh Approves 23 Sainik Schools : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साझेदारी मोड में 23 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इससे साझेदारी मोड के तहत सैनिक स्कूलों की संख्या 33 से बढ़कर 42 हो जाएगी। मंत्रालय के अनुसार, केंद्र ने गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित क रने की पहल को मंजूरी दे दी है।

यह पहल कक्षा 6 से शुरू करके क्रमबद्ध तरीके से शुरू की गई है। इस पहल के तहत, सैनिक स्कूल सोसायटी (Sainik School Society) द्वारा पूरे देश में स्थित 19 नए सैनिक स्कूलों के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के दृष्टिकोण के पीछे का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित बेहतर करियर के अवसर प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें : गूगल पर लगा 700 करोड़ का जुर्माना, देखें क्या है वजह

यह निजी क्षेत्र को आज के युवाओं को कल का जिम्मेदार नागरिक बनाकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में सरकार के साथ मिलकर काम करने का अवसर भी देता है। ये नए स्कूल, संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता के अलावा, सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे।

वे सोसायटी द्वारा साझेदारी मोड में नए सैनिक स्कूलों के लिए नियमों और विनियमों का पालन करेंगे। वे अपने नियमित संबद्ध बोर्ड पाठ्यक्रम के अलावा सैनिक स्कूल पैटर्न के छात्रों को अकादमिक प्लस पाठ्यक्रम की शिक्षा भी प्रदान करेंगे। ये स्कूल राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में खुलेंगे।

-आईएएनएस