20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कला मेले में 120 स्टॉल पर देशभर के 500 से अधिक कलाकारों की कृतियां, इन तस्वीरों को देख डूब जाएंगे कला के रंग में

संस्कृति दिखाती पेंटिंग हो या कलर्स से लबरेज नए युवा कलाकारों की कला। ऐसी ही सैकड़ों कला कृतियां राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से जवाहर कला केंद्र की सहभागिता से आयोजित किए जा रहे 23वें कला मेले में दिखाई दी। शुक्रवार को इसका आगाज हुआ। अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने कहा कि मेले में युवा कलाकारों को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया गया है, जहां वे वरिष्ठ कलाकारों के अनुभव का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

3 min read
Google source verification
23वें कला मेले

संस्कृति दिखाती पेंटिंग हो या कलर्स से लबरेज नए युवा कलाकारों की कला। ऐसी ही सैकड़ों कला कृतियां राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से जवाहर कला केंद्र की सहभागिता से आयोजित किए जा रहे 23वें कला मेले में दिखाई दी। शुक्रवार को इसका आगाज हुआ।

23वें कला मेले

अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने कहा कि मेले में युवा कलाकारों को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया गया है, जहां वे वरिष्ठ कलाकारों के अनुभव का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

23वें कला मेले

कला मेले के संयोजक लाखन सिंह जाट ने मेले का परिचय देते हुए बताया कि इस बार करीब 120 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां देशभर के 500 से अधिक कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की जा रही हैं।

23वें कला मेले

नोहर के एक कलाकार तिलोक चंद जांगिड़ ने त्रिज्ञामी आर्ट की एक कृति भी यहां प्रदर्शित की गई है। त्रिज्ञामी आर्ट तीन तरफ से बनाई जाती है और आगे व पीछे से समान होती है व इसमें कोई जोड़ नहीं होता है।

23वें कला मेले

इस कला मेले में देशभर के कलाकारों, कला संगठनों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की ओर से अपने स्टॉल्स पर विभिन्न कलाकृतियां प्रदर्शित की जा रही हैं।

23वें कला मेले

कुछ पर कला के विविध रूपों का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी दिया जा रहा है, जो विजिटर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

23वें कला मेले

उद्घाटन समारोह के बाद सभी अतिथियों ने कला मेले की विजिट कर कलाकारों को प्रोत्साहित किया।

23वें कला मेले

इस कला मेले में देशभर के कलाकारों, कला संगठनों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की ओर से अपने स्टॉल्स पर विभिन्न कलाकृतियां प्रदर्शित की जा रही हैं।

23वें कला मेले

इस कला मेले में देशभर के कलाकारों, कला संगठनों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की ओर से अपने स्टॉल्स पर विभिन्न कलाकृतियां प्रदर्शित की जा रही हैं।

23वें कला मेले

इस कला मेले में देशभर के कलाकारों, कला संगठनों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की ओर से अपने स्टॉल्स पर विभिन्न कलाकृतियां प्रदर्शित की जा रही हैं।