
जयपुर
प्रदेश में कोविड मॉनिटरिंग में लगे स्वास्थ्य भवन के ही करीब दो दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों के पॉजिटिव आने से हडकंप मच गया है। मंगलवार को यहां पूरे दिन कर्मचारी व अधिकारी सकते में रहे। करीब 24 कर्मचायिों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना को लकर कर्मचारियों में भय का माहौल है।
शाम आई रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव पाए गए
यहां दो दिन पहले एक चिकित्सक और एक स्टॉफ संक्रमित पाया गया था। इसके बाद यहां से चिकित्सा विभाग ने सैंपल लिए थे। मंगलवार शाम आई रिपोर्ट में 14 अधिकारी कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले सुबह की रिपोर्ट में 10 कार्मिकों में कोरोना की पुष्टि की गई थी। चिंता की बात ये है कि कोरोना मॉनिटरिंग सेल के कार्मिक भी जद में आ गए हैं।
चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में भी एक कार्मिक पॉजिटिव
आईडीएसपी सेल में वरिष्ठ अधिकारी से लेकर आधा दर्जन स्टाफ पॉजिटिव आए हैं। विभागीय टीमों ने दिनभर में 250 से अधिक कोरोना सैम्पल उठाए हैं। उधर, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में भी एक कार्मिक पॉजिटिव आया है।
एक्टिव केस भी बढ़कर 13 हजार के पार
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना ( Corona ) के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। मंगलवार को 1124 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज ( Corona Positive Patients ) सामने आए वहीं 13 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 47 हजार के करीब आ गया है वहीं एक्टिव केस भी बढ़कर 13 हजार के पार चले गए हैं। मंगलवार को अलवर, कोटा, जयपुर, पाली, भीलवाड़ा व बीकानेर में ज्यादा मरीज आए।
Published on:
04 Aug 2020 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
