26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर जिले से मिले 241 नए कोरोना पॉजिटिव

जयपुर जिले से मिले 241 नए कोरोना पॉजिटिव सर्वाधिक 18 सोडाला और झोटवाड़ा में मिले मामले अन्य इलाकों में 10 या इससे कम रही मरीजों की संख्या

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Jun 02, 2021

 241 new corona positives found from Jaipur district

241 new corona positives found from Jaipur district

Jaipur जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तीन दिनों से स्थिर हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों में जिले से 241 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। इससे पहले सोमवार को यहां से 220 तो मंगलवार को यह संख्या 233 रही। मरीजों की संख्या अपने न्यूनतम स्तर तक पहुंचने में अभी भी इंतजार करना होगा। राहत सिर्फ यह कही जा सकती है कि संक्रमित इलाकों में अब संक्रमण धीमा पड़ने लगा है। फिर भी कई इलाकों में यह अब भी है, चाहे संख्या एक ही हो। जब तक यह संख्या शून्य नहीं हो जाती, सतर्कता से पीछे नहीं हटना है। फिलहाल जयपुर के अधिकतर इलाकों में 10 से कम ही नए मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को सर्वाधिक 18 मामले सोडाला और झोटवाड़ा से मिले हैं।

यहां से मिले संक्रमित
सोडाला में 18, झोटवाड़ा में 18, कोटपूतली 10, बनीपार्क 10, लालकोठी 8, गोविंदगढ़ 7, वैशाली 7, शास्त्रीनगर 7, जामडोली 7, मालवीय नगर 7, मानसरोवर 7, किरण पथ 6, जवाहर नगर 6, आमेर 6, अजमेर रोड 5, मुरलीपुरा 5, पत्रकार कॉलोनी 5, प्रतापनगर 5, सांगानेर 5, अग्रवाल फार्म 4, ब्रहमपुरी 4, टोंक फाटक 4, चाकसू 4, झालाना 4, गोपालपुरा 4, जगतपुरा 4, चांदपोल 3, सी स्कीम 3, जमवारामगढ़ 3, दूदू 3, विद्याधर नगर 3, विराट नगर 3, फुलेरा 3, एयरपोर्ट 3, जोबनेर 3, आदर्श नगर 2, बीलवा 2, गोनेर रोड 2, गुर्जर की थड़ी 2, हसनपुरा 2, इंदिरा गांधी नगर 2, शाहपुरा 2, हरमाड़ा, बगरू, बजाज नगर, बस्सी, भांकरोटा, सिविल लाइंस, ददिया, दुर्गापुरा, गांधी नगर, घाटगेट, गोनेर, जयसिंहपुरा खोर, किशनपोल, लुणियावास, माणक चौक, एमआई रोड, मुहाना मंडी, राजापार्क, रामगंज, एसएमएस, तिलक नगर, टोंक रोड, और वाटिका से एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।