16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Govt Job : एक साल में की 25 हजार पदों पर भर्तियां, 26 हजार पदों पर प्रक्रियाधीन

Medical Recruitment : चिकित्सा विभाग में करीब 25 हजार पदों पर भर्तियां की हैं और 26 हजार 501 पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं, जो इसी वर्ष पूरी होना संभावित हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Mar 07, 2025

government job alert

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राज्य सरकार ने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही चिकित्सा विभाग में करीब 25 हजार पदों पर भर्तियां की हैं और 26 हजार 501 पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं, जो इसी वर्ष पूरी होना संभावित हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पूरे पांच साल में चिकित्सा विभाग में मात्र 27 हजार 490 भर्तियां की थीं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गुरूवार को विधान सभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की (मांग संख्या-27) एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की (मांग संख्या-28) की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। चर्चा के बाद सदन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 133 अरब 28 करोड़ 96 लाख 25 हजार रूपए एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग 61 अरब 31 करोड़ 82 लाख 57 हजार रूपए की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दीं।

बिना भेदभाव पोर्टल से किया नए कार्मिकों का पदस्थापन

खींवसर ने कहा कि चिकित्सा विभाग में हुई भर्तियों में चयनित कार्मिकों का पूरी पारदर्शिता के साथ पोर्टल के माध्यम से पदस्थापन किया जा रहा है। इससे रेड जोन, ट्राइबल एरिया एवं सीमावर्ती जिलों में लंबे समय से रिक्त पद भरे हैं। प्रक्रियाधीन भर्तियां पूरी होने पर शेष रिक्त पदों को भी जल्द भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मियों के पद भरेंगे।

वर्तमान सरकार के पहले बजट में स्वास्थ्य के लिए 8.26 प्रतिशत बजट

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र के प्रति कितनी संवेदनशील है, इसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 27 हजार 660 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया, जो कुल बजट का 8.26 प्रतिशत था और अब तक का स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वाधिक बजट प्रावधान था। पूर्ववर्ती सरकार के अंतिम बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में 22 हजार 572 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया, जो कुल बजट का मात्र 4.73 प्रतिशत था। वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने 28 हजार 865 करोड़ का बजट प्रावधान किया है।

129 एफआरयू किए क्रियाशील

खींवसर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय प्रदेश में स्थापित 160 एफआरयू में से केवल 87 ही क्रियाशील थे, हमारी सरकार ने इनमें पीडियाट्रिशियन, एनेस्थेशियन एवं गायनेकोलॉजिस्ट के पद भरते हुए 129 को क्रियाशील कर दिया है। इसी प्रकार ट्रोमा सेंटर में भी आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध करवाकर उन्हें क्रियाशील किया जा रहा है।