21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसलपुर से अब तक व्यर्थ बहा 25 टीएमसी पानी,1 टीएमसी में होता है 28.31अरब लीटर पानी

बांध से इतना पानी बहा कि व्यर्थ बहे पानी से आधा बांध ओर भर सकता था

2 min read
Google source verification
bisalpur_dam_1.jpg

25 TMC water wasted so far from Bisalpur, 1 TMC contains 28.31 billion

जयपुर
जयपुर सहित कई जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध से अब तक 25 टीएमसी पानी व्यर्थ बहाया जा चुका हैं। बांध में भराव क्षमता से अधिक पानी आने पर बांध के 19 अगस्त से खोले गए गेट से अब तक खरबों लीटर पानी व्यर्थ बह चुका हैं। व्यर्थ बहे पानी का आंकलन इस तरह लगाया जा सकता है कि एक 1 टीएमसी में 28.31अरब लीटर पानी होता है और अब तक 25 टीएमसी पानी बहाया जा चुका हैं। यानि की 707.75 अरब लीटर पानी बांध के भरने के बाद बह चुका हैं। यह इतना पानी है कि अगर ऐसा ही एक ओर बीसलपुर बांध हमारे पास होता तो वह भी अब तक व्यर्थ बहाए गए पानी से आधा फिर से भर चुका होता। वहीं यह पानी कई सालों तक जयपुर की प्यास बुझा सकता था। जानकारों की माने तो अब 707.75 अरब लीटर से ज्यादा पानी बहाया जा चुका हैं। इस पानी की कीमत यह है कि इससे जयपुर सहित अजमेर और टोंक जिलें जो पेयजल के लिए बीसलपुर बांध पर निर्भर है वह करीब दो साल तक इस पानी से अपनी प्यास बुझा सकते थे। यह बांध से जयपुर के जिलें के 5 शहर सहित नौ सौ गांवों की प्यास बुझाता हैं। वहीं अजमेर जिलें के 8 शहर सहित एक हजार से अधिक गांव और टोंक के 6 शहर 900 से अधिक गांव और नागौर के करीब सौ शहरों की प्यास बुझाता हैं।
अभी तो ओर हो सकती है पानी की आवक
बीसलपुर बांध में दो गेट अभी भी खुले हैं। प्रदेश में शुक्रवार को मेघ मेहरबान हुए और अलग अलग इलाकों में जमकर बारिश हुई। जहां जहां बारिश होती है उनमें बांध को कैचमेंट एरिया भी शामिल हैं। ऐसे में बांध में आज पानी की आवक ओर बढ़ सकती हैं। बांध में बनास, गंभीरी, वागन, मेनाली, कोठारी, खारी, डाई नदी का पानी आता हैं। जिससे इस बांध में भराव होता हैं।