
25वीं विश्व स्काउट गाइड जम्बूरी : कोरिया में दिखेगी राजस्थानी संस्कृति
दक्षिण कोरिया अगले माह राजस्थानी संस्कृति के रंग में रंंगा नजर आएगा। दक्षिण कोरिया के सिमांगम शहर में स्काउट गाइड की 25वीं विश्व जम्बूरी का आयोजन एक से 12 अगस्त तक होगा, जिसमें प्रदेश के 7 रोवर स्काउट और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। राजस्थान के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य की अगुवाई में 4 रोवर व स्काउट बतौर संभागी और इंटरनेशनल सर्विस टीम के सदस्य और 3 पदाधिकारी बतौर स्पेशल गेस्ट सदस्य के रूप में सम्मिलित होंगे। सभी संभागी विश्व जम्बूरी में राजस्थानी संस्कृति व सभ्यता का प्रदर्शन करेंगे। स्टेट कमिश्नर महेन्द्र कुमार पारख, संगीता स्पेशल गेस्ट होंगे, जबकि जयपुर से रोवर शुभम शर्मा, अभिषेक विजयवर्गीय, झुंझुनूं से कविराज व हेमंत इन्टरनेशनल सर्विस टीम सदस्य व संभागी के रूप में शिरकत करेंगे।
आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर 2 अगस्त से
जयपुर. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर की ओर से आमेर और बस्सी तहसील में चल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के अनुसार 2 अगस्त को बस्सी के श्रीरामनगर गांव और 3 अगस्त को आमेर के उदयपुरिया गांव में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में पांच-पांच चिकित्सा अधिकारियों और सहयोग अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
Published on:
25 Jul 2023 12:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
