
देश में जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को राजधानी जयपुर में भक्ति भाव और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर में स्थित गोविंद देव जी, अक्षयपात्र, इस्कॉन, राधा दामोदर जी, गोपीनाथ जी सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में विशेष सजावट की जाएगी। वहीं, अगले दिन शहर में नंदोत्सव के तहत शोभायात्रा निकाली जाती है। जिसे देखते हुए भजनलाल सरकार ने मंगलवार को जयपुर शहर में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है।
सामान्य शासन विभाग ने आदेश जारी करते लिखा कि 'भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शोभायात्रा के उपलक्ष्य में दिनांक 27.08.2024 (मंगलवार) को मध्यान्ह 1.30 बजे से जयपुर शहर स्थित राजस्थान सरकार के समस्त कार्यालयों/ राजकीय उपक्रमों/ शिक्षण संस्थानों के लिए आधे दिवस का अवकाश घोषित किया जाता है।'
देश-विदेश में जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर पूरी तरह से सजाया जाता है। विशेष कीर्तन एवं भजन का आयोजन किया जाता है। अधिकतर लोग इस मौके पर व्रत रखते है। जन्मोत्सव की आरती के बाद भक्तों को पंजीरी व माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया जाता है। साथ ही दिनभर मंदिरों में मेले जैसा माहौल बना रहता है।
यह भी पढ़ें : मानसून फिर मेहरबान, अगले 7 दिन तक होगी भारी बारिश!
Updated on:
24 Aug 2024 09:08 am
Published on:
22 Aug 2024 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
