29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्रियों और विधायकों को निर्देश, 28 की पदयात्रा के रूट को सात दिन पहले पीसीसी को बताएं

प्रदेश कांग्रेस ने सभी मंत्रियों और विधायकों को निर्देश दिए हैं कि 28 जनवरी को अपने सम्बन्धित क्षेत्र में पदयात्रा निकाल कर जनता से संवाद करें

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 01, 2023

मंत्रियों और विधायकों को निर्देश, 28 की पदयात्रा के रूट को सात दिन पहले पीसीसी को बताएं

मंत्रियों और विधायकों को निर्देश, 28 की पदयात्रा के रूट को सात दिन पहले पीसीसी को बताएं

प्रदेश कांग्रेस ने सभी मंत्रियों और विधायकों को निर्देश दिए हैं कि 28 जनवरी को अपने सम्बन्धित क्षेत्र में पदयात्रा निकाल कर जनता से संवाद करें और इससे सात दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी को रूट चार्ट भेजना होगा। इसके बाद अगले माह से पार्टी सभी नेताओं को खुद के स्तर पर रूट चार्ट भेजेगी।

यह भी पढ़ें : महेश जोशी बोले, इस्तीफे वापस ले रहे हैं विधायक, मेरा भी विचार

प्रदेश अध्यक्ष ने दिए निर्देश—

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा हैं कि मंत्रीमण्डल के सदस्य, विधानसभा चुनाव-2018 में रहे पार्टी प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटियों के वर्तमान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष और प्रमुख कांग्रेसजन को प्रत्येक माह अपने से संबंधित क्षेत्र में 15 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगे। डोटासरा ने इस बारे में एक परिपत्र भी जारी किया है। इसमें एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, वर्तमान,निवर्तमान जिलाध्यक्ष, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष, बोर्ड,निगम के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष, विभागों व प्रकोष्ठो के वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष व संयोजक, नगर निकाय के अध्यक्ष को तैयारी करने को कहा है।

डोटासरा ने कांग्रेसजनों को यह भी निर्देश दिए हैं कि 28 जनवरी को निकाली जाने वाली पदयात्रा के रूट चार्ट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को यात्रा से 7 दिन पूर्व अवगत कराए तथा 28 जनवरी के पश्चात् प्रत्येक माह की 28 तारीख को निकाली जाने वाली 15 किलोमीटर की पदयात्रा के स्थान से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उनको अवगत करवा दिया जाएगा।

राहुल बोले थे नेताओं को रस्सी तोड़नी चाहिए :

गौरतलब हैं कि राहुल गांधी ने हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा में कहा था कि कि यात्रा में एक रस्सी दिखी है। इस रस्सी के अंदर तो वरिष्ठ नेता और रस्सी के बाहर छोटे नेता और कार्यकर्ता है। हमें इनकी आवाज सुननी है। इस रस्सी को तोड़ना जरूरी है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और आम आदमी की आवाज हमारी सरकार में सुनाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल मंत्रियों को महीने में एक बार पैदल चलना चाहिए। इससे उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी और जब सरकार के मंत्री पैदल चलेंगे तो जनता की समस्याएं अच्छे से जान पाएंगे और उससे सरकार को फायदा मिलेगा। भारत जोड़ो यात्रा 16 दिन यात्रा राजस्थान में रही। इस दौरान 6 ज़िलों में 485 किलोमीटर की दूरी हुई।