पहली
सूची के अनुसार कुछ ही समय पहले ही मानसरोवर थाने आए थानाधिकारी हेमेन्द्र
शर्मा को गांधी नगर थाने में लगाया गया है।

श्यामनगर थाने के थानाधिकारी
बालाराम को मानसरोवर थाने भेजा गया है। पर्यटन थाने की एसएचओ अंतिम शर्मा
को आरपीए बुलाया गया है।

उनकी जगह सत्यपाल सिंह को लगाया गया है। शिवराम
गोदार को सांगानेर, रामचंद्र को बनीपार्क, आलोक गौतम को वैशाली नगर, सुरेश
कुमार को विश्वकर्मा, अनिल शर्मा को बगरू, मनोज गुप्ता को करधनी, दिनेश
राजौरा को सुभाष चौक, महावीर प्रसाद को शास्त्री नगर लगाया गया है ।

सुरेन्द्र कुमार को
विद्याधर नगर, सतीश चंद्र को अशोक नगर, संजय कुमार को श्यामनगर, अनिल
राजोरिया को शिप्रापथ, नरेन्द्र पारीक को शिवदासपुरा, राजेन्द्र सिंह
खोनागोरियान, राजेश कुमार को महिला थाना दक्षिण, राजवीर सिंह को यातायात
पश्चिम, गोपाल सिंह भाटी को यातायात दक्षिण की कमान दी गई है ।

किशनसिंह को महिला थाना उत्तर,
अजय शर्मा को कानोता, मुकेश जोशी को अपराध सहायक, राजेश शर्मा को आसूचना
एवं सुरक्षा अधिकारी, नंदलाल सैनी को संचित निरिक्षक पुलिस लाइन और प्रवीण
कुमार को प्रोटोकॉल में लगाया है।