15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29वें मथुरा दास अवॉर्ड : रोहन, अनिरुद्ध और अनिकेत बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

29वें मथुरादास अवॉर्ड के लिए वर्ष 2021-22 में सीनियर वर्ग में अनिकेत चौधरी, जूनियर वर्ग में अनिरुद्ध सिंह और सब जूनियर वर्ग में रोहन राजभर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए हैं।

2 min read
Google source verification
29वें मथुरा दास अवॉर्ड : रोहन, अनिरुद्ध और अनिकेत बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

29वें मथुरा दास अवॉर्ड : रोहन, अनिरुद्ध और अनिकेत बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

जयपुर. 29वें मथुरादास अवॉर्ड के लिए वर्ष 2021-22 में सीनियर वर्ग में अनिकेत चौधरी, जूनियर वर्ग में अनिरुद्ध सिंह और सब जूनियर वर्ग में रोहन राजभर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए हैं। पूर्व रणजी खिलाड़ी वेट आहुजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने राजस्थान के खिलाडिय़ों के वर्षभर के प्रदर्शन के आधार पर सर्वसम्मति से चयन किया।
चयन समिति में अन्य सदस्य पूर्व रणजी कप्तान संजय व्यास, शरद जोशी, विजेन्द्र यादव, रोहित झालानी और गौरव शर्मा उपस्थित थे। अवॉर्ड में सीनियर वर्ग में 15 हजार तथा जूनियर वर्ग और सब जूनियर में साढ़े सात हजार रुपए नकद, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। ये अवॉर्ड प्रति वर्ष की भांति 6 सितंबर को मथुरादास माथुर की जन्मतिथि को प्रदान किए जाएंगे। इस समारोह के मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा महंत गणेश मंदिर, मोती डूंगरी और डॉ. महेश जोशी, जलदाय मंत्री राजस्थान सरकार होंगे।
रोहन राजभर : सब जूनियर वर्ग
जयपुर दाएं हाथ के बल्लेबाज
राष्ट्रीय प्रतियोगिता नहीं हुई इसलिए राज्य स्तरीय अंडर-16 प्रतियोगिता में से प्रोत्साहन के रूप में चुना
राज्य स्तरीय अंडर-16 प्रतियोगिता
बल्लेबाजी : 6 मैच, 6 पारी, 1 नाबाद, 480 रन, 129 उच्चतम, 96 औसत, 3 शतक और 1 अद्धर्शतक
गेंदबाजी : 6 मैच, 6 पारी, 52.2-12-114-9 विकेट

अनिरुद्ध सिंह : जूनियर वर्ग
उदयपुर, दाएं हाथ के बल्लेबाजी व ऑफ स्पिनर
1. वीनू मांकड़ ट्रॉफी : 8 मैच, 8 पारी, 186 रन, 112 उच्चतम, 79.48 औसत, 1 शतक, 3 कैच
गेंदबाजी : 53-2-209-05 विकेट
2. कूच बिहार ट्रॉफी : 6 मैच, 10 पारी, 431 रन, 84 उच्चतम, 47.9 औसत, 0 शतक, 4 अद्र्धशतक, 3 कैच
गेंदबाजी : 182.5-49-414-23 विकेट
3. सीके नायडू : 4 मैच, 7 पारी, 195 रन, 62 उच्चतम, 27.9 औसत
गेंदबाजी : 91.3-11-300-08 विकेट
4. रणजी ट्रॉफी : 1 मैच, 2 पारी, 51 रन, 39 उच्चतम, 25.5 औसत
गेंदबाजी : 18-3-55-01 विकेट

अनिकेत चौधरी : सीनियर वर्ग
जयपुर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
1. मुश्ताक अली : 4 मैच, 0 पारी, 00 रन
गेंदबाजी : 4 मैच, 4 पारी, 14-1-122-04 विकेट
2. विजय हजारे ट्रॉफी : 6 मैच, 3 पारी, 3 नॉट आउट, 08 रन, 05 उच्चतम
गेंदबाजी : 6 मैच, 6 पारी, 52.4-4-196-14 विकेट
3. रणजी ट्रॉफी : 3 मैच, 6 पारी, 2 नॉट आउट, 44 रन, 23 उच्चतम, 11 औसत
गेंदबाजी : 3 मैच, 5 पारी, 88.1-19-227-13 विकेट