28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहरोड़ में हवालात के लॉक पर फायर करने वाले आकाश यादव समेत तीन पकड़े

राजस्थान में अलवर के पुलिस थाना बहरोड़ (behroad police station) पर हमला व फायरिंग firingकर विक्रम उर्फ पपला gangster vikram gujjarको फरार कराने के आरोप में एसओजी ने सोमवार को तीन और 50-50 हजार रुपए के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Three arrested including Akash Yadav firing on lock of lockup in Behror

बहरोड़ में हवालात के लॉक पर फायर करने वाले आकाश यादव समेत तीन पकड़े

जयपुर rajasthan latest news राजस्थान में अलवर के पुलिस थाना बहरोड़ (behroad police station) पर हमला व फायरिंग firingकर विक्रम उर्फ पपला gangster vikram gujjarको फरार कराने के आरोप में एसओजी SOGने सोमवार को तीन और 50-50 हजार रुपए के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

एडीजी एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी ने विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने वाले गिरोह के तीन और इनामी सदस्यों रेवाड़ी हरियाणा निवासी चंद्रपाल उर्फ चंदू पुत्र राजपाल यादव (20), प्रशांत पुत्र राजबहादुर (22) व आकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव (24) को गिरफ्तार किया है।

तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एडीजी पालीवाल ने बताया कि 6 सितंबर 2019 को थाना बहरोड़ से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर फरार करा लिया था। जिसकी जांच एसओजी कर रही है।

उन्होंने बताया कि प्रकरण में थाने पर हमला कराने के षड्यंत्र व हमले में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाशचंद्र, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू और दो इनामी बदमाश दिनेश कुमार व दीक्षांत गुर्जर को एसओजी पहले ही पकड़ चुकी है।

मामले में एसओजी अब तक कुल पांच इनामी बदमाशों समेत कुल 16 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुलाजिमों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। अन्य बदमाशों की सरगर्मी से तलाश जारी है।