
दिल्ली जयपुर हाइवे पर पलटा ऑयल से भरा टैंकर (फोटो: पत्रिका)
Crude Oil Tanker Overturned: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चंदवाजी बायपास पुलिया के पास शुक्रवार सुबह ऑयल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भरा सैंकड़ों लीटर क्रूड ऑयल सड़क पर फैल गया। हादसे के बाद जहां एक ओर हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, वहीं दूसरी ओर सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तथा ढाबाकर्मी मौके पर पहुंच गए और सड़क पर बह रहे ऑयल को ड्रम, बाल्टी, कैन में भरकर ले जाने की होड़ मच गई। ग्रामीण पिकअप और अन्य वाहनों में ऑयल भरकर ले जाते नजर आए। टैंकर पलटने व लोगों का जमघट लगने से हाईवे पर यातायात करीब 3 घण्टे बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार फतेहपुरिया दोयम, ब्यावर निवासी चालक प्रताप सिंह (30) क्रूड ऑयल से भरा टैंकर लेकर गुजरात से हरियाणा जा रहा था। इसी दौरान शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चंदवाजी के पुलिया के पास घुमाव पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद टैंकर में भरे ऑयल का रिसाव शुरू हो गया और सड़क पर बहने लगा।
ऑयल निकलता देख अंधेरे में ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वाहनों से मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बाल्टियों, ड्रमों, केनों और अन्य बर्तनों में ऑयल भरना शुरू कर दिया। सड़क पर बह रहे ऑयल को ले जाने वाली भीड़ को पुलिस ने भी नहीं रोका। घटना की जानकारी मिलते ही चंदवाजी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल करण सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए।
Updated on:
28 Jun 2025 08:51 am
Published on:
28 Jun 2025 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
