
कृषि मंत्री कटारिया ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 1 करोड़ 20 लाख 79 हजार रुपए की लागत से करीब 3 किलोमीटर लंबे मीडियन का कार्य करवाया जाएगा। साथ ही, आरसीसी की मीडियम कास्ट कर मीडियम के बीच पौधारोपण करवाया जाएगा।
80 लाख रुपए की स्वीकृति
उन्होंने बताया कि करधनी स्कीम में ब्लॉक ए, बी, सी, डी में सड़क नवीनीकरण का कार्य करवाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण से 80 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करवा दी गई है। यह कार्य भी अति शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने जयपुर विकास प्राधिकरण के अभियंताओं और संवेदक को निर्देश दिए कि डिवाइडर मीडियन का कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं भारी यातायात दबाव को देखते हुए शीघ्र से शीघ्र पूरा करवाएं।
ये अधिकारी रहे मौजूद
कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी। इसी क्रम में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जाएंगे ताकि जनता को हर प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर जेडीए के अधिशासी अभियंता दीपक माथुर, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार और गजानंद जांगिड़ उपस्थित थे।
Published on:
22 Aug 2020 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
