
कीर्ति वर्मा / जयपुर
सिलिकोसिस फेफड़े से सम्बंधित रोग है। चूने -पत्थर की फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों को यह बीमारी हो जाती है। धूल में सिलिका पाया जाता है जो कि सांस लेने की मदद से फेफड़ों में जमा होने लगती है। जिसकी वजह से फेफड़ो की परेशानी हो जाती है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्री टीकाराम जुली ने बुधवार को सिलिकोसिस बीमारी फैलने से रोकने के लिए राज्य में 3 महीने का अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जुली ने सम्बंधित विभागों में कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देश दे दिए है। खदानों और निर्माण स्थलों की पहचान कर सिलिकोसिस के प्रसार को रोकने के उपाय अपनाने और बीमारी के उपचार निवारक उपायों को भी अपनाने के निर्देश दिए।
टीकाराम जुली ने यह भी कहा कि अक्टूबर में अगले 3 तीन महिनों के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी और नवंबर से इस बीमारी को रोकने के लिए 3 महीने का अभियान चलाया जाएगा।
सिलिकोसिस प्रभावित क्षेत्र करौली जोधपुर जिलों में जिला स्तरीय बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए , जिसमें राज्य के टीमें साथ रहेंगी। बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रचार के साथ साथ श्रमिकों का स्वास्थय की जांच भी भी किया जाएगा। इसके लिए नियमित शिविर लगेंगे।
Published on:
13 Oct 2022 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
