17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट्स को 30 करोड़ के ऑर्डर

चार दिवसीय प्रदर्शनी-जीजेएस 2022

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट्स को 30 करोड़ के ऑर्डर

अहमदाबाद. भारत के एन्टिक ज्वैलरी की अग्रणी निर्माता कंपनी आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट्स लिमिटेड को 3 अप्रेल से 6 अप्रैल, 2022 के दौरान मुंबई में आयोजित देश के पहले बी2बी ज्वैलरी एक्सपो इंडिया जेम एंड ज्वैलरी शो (जीजेएस 2022) के दौरान रु. 30 करोड़ का ओर्डर मिला है। मालाबार गोल्ड, पीएनजी ज्वैलर्स, टीबीजेड, श्री कुमारन थंगमालीगई, ललिता ज्वैलरी मार्ट, मणप्पुरम गोल्ड सहित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के प्रमुख कॉर्पोरेट और ज्वैलरी ब्रांड सहित कई अन्य लोगों ने चार दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान कंपनी के स्टॉल का दौरा किया। देश और विदेश के प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ज्वैलरी ब्रांड्स, मैन्युफैक्चरर्स, रिटेलर्स सहित 30,000 से अधिक आगंतुकों ने जीजेएस 2022 का दौरा किया।
आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेनिक सोनी ने कहा, हमें व्यापार, नए कॉर्पोरेट गठजोड़ और नेटवर्किंग दोनों के मामले में मुंबई प्रदर्शनी से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। एक्सपो में कंपनी के स्टॉल पर एंटीक ज्वैलरी में शिल्प कौशल में कंपनी की विनिर्माण उत्कृष्टता एवं डिजाइन, नए संग्रह और लॉन्च को प्रदर्शित किया गया और इसे काफी सराहा गया।
चार दिवसीय प्रदर्शनी-जीजेएस 2022 जेम्स और ज्वैलरी उद्योग के लिए सबसे बड़ा बीटुबी ज्वैलरी एक्सपो और ट्रेड शो है। जियो वल्र्ड कन्वेंशन सेंटर में सर्वोच्च उद्योग निकाय ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल द्वारा एक्सपो का आयोजन किया गया था। एक्सपो का विषय क्षेत्र की मांग में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए उत्पाद लॉन्च और ट्रेंड डिस्कवरी का समर्थन करने के आसपास केंद्रित था। एक्सपो में पूरे भारत से 800 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया। भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी एक्सपो में ज्वैलरी बिरादरी के साथ भाग लिया और बातचीत की।