23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 IPS के तबादले: दिनेश एमएन का एक बार फिर तबादला, फिर से पहुंचे एसीबी, जोसेफ बने जोधपुर पुलिस कमिश्नर

सरकार ने एक बार फिर तीस आईपीएस के तबादले कर डीआईजी स्तर के अधिकारियों की अदला—बदली की है।

less than 1 minute read
Google source verification
biju george joseph

जयपुर। सरकार ने एक बार फिर तीस आईपीएस के तबादले कर डीआईजी स्तर के अधिकारियों की अदला—बदली की है। इसमें खास बात यह कि आईजी बीजू जॉर्ज जोसेफ पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए जोधपुर कमिश्नर लगाया गया है।

इसके साथ ही उन्हें आॅपरेशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी है। वहीं दिनेश एमएन को एसीबी में भेजने के फैसला चौंकाने वाला है। वहीं आईपीएस जोस मोहन प्रतिनियुक्ति से लौट आए है और उन्हें विजिलेंस में डीआईजी लगाया गया है।

बीजू जॉर्ज जोसेफ को कमिश्नर जोधपुर
दिनेश एम एन को आईजी एसीबी
सचिन मित्तल को जोधपुर रेंज आईजी
संजीब कुमार नार्जरी को अजमेर आईजी
विशाल बंसल को सीआईडी सीबी
आलोक कुमार वशिष्ठ को पुलिस सुरक्षा आईजी
भूपेंद्र साहू को आईजी भरतपुर रेंज
प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर रेंज आईजी
एस एन खींची को सीआईडी ह्यूमन राईट्स
जोस मोहन विजिलेंस डीआईजी
नितिनदीप ब्लग्गन को डीआईजी एसओजी
सुरेंद्र कुमार गुप्ता को डीआईजी सीआईडी क्राइम
दिलीप कुमार को एसीबी डीआईजी
ललित माहेश्वरी को एसीबी डीआईजी
रविदत्त गौड़ को डीआईजी कार्मिक
प्रसन्न कुमार खमेसरा को एडिश्नल कमिश्नर, जयपुर
गौरव श्रीवास्तव को सीआईडी क्राइम डीआईजी
सी. संतोष कुमार तुकाराम को डीआईजी एटीएस
एस परिमाला को डीआईजी आरएसी मुख्यालय
विकास कुमार को डीआईजी सीआईडी क्राइम
दीपक कुमार को डीआईजी ट्रेफिक मुख्यालय
अजयपाल लांबा को एडिश्नल कमिश्नर सैकंड
विष्णु कांत को डीआईजी आरपीटीसी जोधपुर
किशनसहाय मीणा को डीआईजी जेल, जयपुर
ओमप्रकाश दायमा को डीआईजी एसडीआरएफ
जयनारायण को डीआईजी ट्रेनिंग
संदीप सिंह चौहान को डीआईजी रेलवे
सत्येंद्र सिंह डीआईजी आरएसी जयपुर
अशोक कुमार गुप्ता को डीआईजी आयोजना, पुलिस वेलफेयर
सवाईसिंह गोदारा को डीआईजी एसीबी जोधपुर