
20 शहरों की 30 मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरी अदाएं
शो डायरेक्टर रचना चौधरी ने बताया कि फिनाले में 20 शहरों से आईं 17 से 27 एज ग्रुप की 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने चार डिजाइनर फैशन सीक्वेंस में रैंप वॉक कर जूरी को इम्प्रेस किया और स्टाइलिश पोज दिए। उन्होंने बताया कि इस पेजेन्ट की विनर को वर्क कॉन्ट्रेक्ट, गिफ्ट वाउचर, फिल्म व म्यूजिक वीडियो में आने का मौका दिया जाएगा। मॉडल्स ने स्माइल के साथ स्टाइलिश पोज़ दिए।
मॉडल्स ने रैंप वाक कर जजेज़ के सवालों के स्मार्ट जवाब दिए। साथ ही 4 लेटेस्ट डिज़ाइनर्स आऊटफिट भी शोकेस किये। रैंप वॉक के दौरान मॉडल्स का कॉन्फिडेंस देखते ही बनता था। सभी मॉडल्स ने ब्यूटी पेजेंट जीतने के लिए अपनी और से पूरी कोशिश की है। अब ग्रैंड फिनाले में ही पता चलेगा कि ताज किसके सर सजता है। इस पांच दिन के फैशन इवेंट में फिनाले से पहले ग्रूमिंग सेशन, सैश सेरेमनी, ट्री प्लांटेशन, हवन फॉर पर्यावरण, टैलेंट राउंड और पोर्टफोलियो शूट जैसी लर्निंग एक्टिविटीज का आयोजन किया गया था।
Published on:
18 Jun 2023 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
