31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 शहरों की 30 मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरी अदाएं

जयपुर. गुलाबी नगरी में बारिश के खुशनुमा मौसम में सीतापुरा स्थित एक स्टूडियो में ब्यूटी पेजेन्ट मिस उर्वशी सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ। मिस इंटरकॉन्टिनेंटल की ओर से आयोजित फिनाले में 30 फाइनलिस्ट ने पार्टिसिपेट किया। आर्गेनाइजर वीरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सभी फाइनलिस्ट ने डिजाइनर कलेक्शन के साथ बेस्ट परफॉर्मेंस देकर क्राउन जीतने की दावेदारी पेश की। जूरी के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमरन आहूजा और मिस उर्वशी 2022 विनर वर्शिनी रामदगी उपस्थित थी। स्पेशल गेस्ट के तौर पर आईजी अशोक गुप्ता मौजूद रहे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Jun 18, 2023

20 शहरों की 30 मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरी अदाएं

20 शहरों की 30 मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरी अदाएं

शो डायरेक्टर रचना चौधरी ने बताया कि फिनाले में 20 शहरों से आईं 17 से 27 एज ग्रुप की 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने चार डिजाइनर फैशन सीक्वेंस में रैंप वॉक कर जूरी को इम्प्रेस किया और स्टाइलिश पोज दिए। उन्होंने बताया कि इस पेजेन्ट की विनर को वर्क कॉन्ट्रेक्ट, गिफ्ट वाउचर, फिल्म व म्यूजिक वीडियो में आने का मौका दिया जाएगा। मॉडल्स ने स्माइल के साथ स्टाइलिश पोज़ दिए।

मॉडल्स ने रैंप वाक कर जजेज़ के सवालों के स्मार्ट जवाब दिए। साथ ही 4 लेटेस्ट डिज़ाइनर्स आऊटफिट भी शोकेस किये। रैंप वॉक के दौरान मॉडल्स का कॉन्फिडेंस देखते ही बनता था। सभी मॉडल्स ने ब्यूटी पेजेंट जीतने के लिए अपनी और से पूरी कोशिश की है। अब ग्रैंड फिनाले में ही पता चलेगा कि ताज किसके सर सजता है। इस पांच दिन के फैशन इवेंट में फिनाले से पहले ग्रूमिंग सेशन, सैश सेरेमनी, ट्री प्लांटेशन, हवन फॉर पर्यावरण, टैलेंट राउंड और पोर्टफोलियो शूट जैसी लर्निंग एक्टिविटीज का आयोजन किया गया था।