8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan News: पूर्व राजपरिवार को झटका, ट्रस्ट का 30 साल पुराना दावा खारिज; जानें मामला

पूर्व राजपरिवार से जुड़े महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट का तीस साल पुराना दावा खारिज कर दिया। जानें पूरा मामला..

2 min read
Google source verification
Shock to former Jaipur royal family, 30 year old claim of trust rejected

City Palace Jaipur

जयपुर। अधीनस्थ न्यायालय ने जलेब चौक स्थित खाली जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व राजपरिवार से जुड़े महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट का तीस साल पुराना दावा खारिज कर दिया। न्यायालय ने सवाल उठाया कि कोवेनेंट की शर्त के अनुसार ट्रस्ट को जलेब चौक के रखरखाव का अधिकार नहीं था तो किस अधिकार से संपत्ति को लाइसेंस पर दिया गया। उधर, दावा खारिज करने के आदेश के खिलाफ ट्रस्ट ने अपील पेश कर दी है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी।

निगम कब्जा न कर सके, इसलिए ट्रस्ट ने नियुक्त कर दिए चौकीदार

जयपुर महानगर-द्वितीय क्षेत्र के अपर सिविल न्यायालय( उत्तर) ने दावा खारिज करने का आदेश दिय्रा। दावे में कहा था कि जयपुर के तत्कालीन महाराजा सवाई मानसिंह ने अपने जीवनकाल में वर्ष 1959 में ट्रस्ट का गठन किया। वर्ष 1972 में ट्रस्ट के चेयरमैन भवानी सिंह ने ट्रस्ट को संपत्तियां सौंप दी। जलेब चौक की खाली जमीन पर ट्रस्ट ने लाइसेंस दे रखे है, जहां थड़ी, टीनशेड में सामान बेचा जा रहा था। नगर निगम ने 28 जून 1994 को दुकानदारों से सामान हटाने को कहा और अगले दिन सामान जब्त कर निगम ने थड़ियों व टीन शेड हटाना शुरू कर दिया। इस पर ट्रस्ट ने चौकीदार नियुक्त कर दिए, ताकि निगम कब्जा न कर सके।

पूर्व राजपरिवार ने कानून से बचने के लिए किया ट्रस्ट का गठन

ट्रस्ट की ओर से अधिवक्ता रमेश चन्द्र शर्मा ने निगम को इस जमीन पर कब्जा न करने के लिए पाबंद करने का आग्रह किया। निगम के अधिवक्ता मुकेश जोशी ने विरोध करते हुए कहा कि पूर्व राजपरिवार ने कानून से बचने के लिए ट्रस्ट का गठन किया। ट्रस्ट को जलेब चौक की खाली जमीन का उपयोग करने का अधिकार नहीं है। रियासत के विलय के समय जमीन का कब्जा सरकार को सौंप दिया। कोवेनेंट के अनुसार सरकार इसे संभाल रही है।

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा! डिप्टी CM दिया कुमारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश