
300 महिलाओं ने एक साथ सेलिब्रेट किया म्यूजिकल करवा चौथ
जयपुर। लेडीज ने म्यूजिकल करवा चौथ को सेलिब्रेट किया। साथ ही कई गेम्स खेले और चांद की पूजा करते हुए सुहाग की लंबी उम्र की दुआ मांगी। इस मौके पर एक साथ 300 महिलाओं ने एक साथ करवा चौथ मनाया। मौका था आमेर रोड स्थित होटल में करवा चौथ पार्टी-2023 का, जिसमें ग्रुप सेलिब्रेशन रखा गया। नीतू कपूर ने बताया, करवा चौथ तो सभी मनाते हैं, लेकिन हमने जयपुराइट्स के लिए स्पेशल इंतजाम किए। लेडीज को इनवाइट किया गया और उनको कई एक्टिविटीज में शामिल कराकर विभिन्न टाइटल्स दिए गए।
दिवाली के कामों की थकान को मिटाने और कुछ समय खुदके लिए जीने के मोटिव के साथ हुए इस अनूठे सेलिब्रेशन में कई गेम्स खिलाए गए और ग्रुप डांस, ग्रुप पूजा व आरती के साथ लेडीज ने बारी-बारी स्वयं की जर्नी शेयर की। अनुभव बांटते हुए सभी ने बॉडिंग और दोस्ती बढ़ाई। इससे पहले कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन आचार्य हिमानी शास्त्री, रेखा सोनी, पूजा गुप्ता और नीतू कपूर ने किया।
Published on:
29 Oct 2023 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
