
Post offices will now start e-friends service
डाक विभाग राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र के तहत आने वाले 7 जिलों के 28 डाकघर बंद होंगे। बीएसएनएल की ओर से इन डाकघरों को कनेक्टीविटी प्रदान करने में असमर्थता जताने के कारण इन पर ताले लगाने की नौबत आ गई है।
विभाग के आई.टी. मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत दक्षिणी क्षेत्र के 428 में 400 डाकघर कोर बैकिंग सर्विस (सीबीएस) के चलते ऑन लाइन हो गए हैं। इन्हें सीबीएस के तहत ऑनलाइन करते हुए माइग्रेट किया गया है।
बीएसएनएल की कनेक्टीविटी नहीं मिलने के कारण शेष 28 डाकघर ऑन लाइन नहीं हो सके। अब मौजूदा सॉफ्टवेयर के तहत इन डाकघरों में बिना नेट कनेक्टीविटी के कारण काम करना संभव नहीं है। इसलिए डूंगरपुर जिले के 8, उदयपुर जिले के 6,अजमेर जिले के 6, टोंक व कोटा के 3-3 तथा भीलवाड़ा व चित्तौड़ जिले के 1-1 डाकघरों पर ताले लगेंगे। इन डाकघरों के बंद होने के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इन जिलों के डाकघरों पर लगेंगे ताले
डूंगरपुर जिले में पीठ, साबला, विकास नगर, चीतरी, खामेरा, राज सिन्टेक्स डीपीआर, दामड़ी तथा खडग़दा डाकघर। उदयपुर जिले के झालारा, झामरा कोटरा, खेमली, ओगाना, छानी तथा कोठारिया डाकघर। अजमेर के लोको वर्कशॉप तथा एमआई मदनगंज, ब्यावर का के.के.गोपाल, काबरा, लोटियाना तथा नागोला डाकघर। कोटा जिले के केबल नगर, खैराबाद तथा एटोन, डाकघर। भीलवाड़ा का सुवाना, चित्तौड़ जिले का बंसी, टोंक का झिलाई, उमर तथा जवाहर सागर डाकघर बंद होगा।
Published on:
29 Mar 2016 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
