20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saudi Arabia में पहली बार मक्का-मदीना के बीच बुलेट ट्रेन चलाएंगी 32 महिलाएं

नारी शक्ति : रेल कंपनी ने मनाया पहले जत्थे के ग्रेजुएशन का जश्न

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Jan 03, 2023

सऊदी अरब में पहली बार मक्का-मदीना के बीच बुलेट ट्रेन चलाएंगी 32 महिलाएं

सऊदी अरब में पहली बार मक्का-मदीना के बीच बुलेट ट्रेन चलाएंगी 32 महिलाएं

रियाद. इस्लामी देश सऊदी अरब (Saudi Arabia) में पहली बार महिलाएं बुलेट ट्रेन (Bullet Train) चलाती नजर आएंगी। सऊदी अरब रेल कंपनी (सार) (Saudi Railway Company (SAR)) ने हाल ही 32 सऊदी महिलाओं के ग्रेजुएशन (Graduation) का जश्न मनाया। महिला ट्रेन ड्राइवरों का यह पहला जत्था दुनिया की सबसे तेज ट्रेनों (One of the fastest in the world) में से एक Haramain Express Train चलाएगा।
सार ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (The SAR published a video on its official account on Twitter) पर इन महिलाओं के ट्रेन चलाने की ट्रेनिंग साझा की है। इनके ट्रेनर और ट्रेन के कैप्टन मोहम्मद शाकेर ने कहा कि Haramain Express Train पुरुष और महिला कैप्टन को ट्रेनिंग देने की इच्छुक है, ताकि वे सुरक्षा के सर्वोच्च मानक हासिल कर सकें। ये महिलाएं पूरे पश्चिम एशिया में पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बन गई हैं। इन महिलाओं का कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान तीर्थयात्रियों को पहुंचाकर उन्हें शानदार तरीके से काम करने की प्रेरणा मिली।

450 किमी प्रति घंटा तक रफ्तार
ये महिलाएं बुलेट ट्रेन सऊदी अरब के पवित्र शहरों मक्का से मदीना (Holy cities of Mecca and Medina in Saudi Arabia) के बीच चलाएंगी। ट्रेन की रफ्तार 300 से 450 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक ट्रेन (Electric train) है। इसे मक्का और मदीना के बीच 2018 में लॉन्च किया गया था।

बढ़ता दबदबा
सऊदी अरब महिलाओं के बारे में लगातार अपनी नीतियां बदल रहा है, ताकि ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक सेक्टर में इन्हें सशक्त किया जा सके। पिछले साल बुलेट ट्रेन की नौकरी के लिए 28 हजार महिलाओं के आवेदन आए थे।