31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में है अक्षय कुमार का भूलभुलैया महल, जहां आज शादी के जोड़े में सजेगी एक्ट्रेस

Nagin actress Surbhi Chandna Wedding : नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना वेडिंग की सारी तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं। आज 3 मार्च को वे जयपुर के सबसे पुराने तकरीबन 300 साल पुराने महल में शादी करने वाली हैं। इस महल की खासियत है कि यहां कई फिल्मों की शूटिंग होने की वजह से यह अकसर लैमलाइट में रहा। इसी महल में अक्षय कुमार की फिल्म "भूलभुलैया" की शूटिंग 2007 में हुई है।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Mar 02, 2024

surbhi_chandna.jpg

Nagin actress Surbhi Chandna Wedding : नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना वेडिंग की सारी तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं। आज 3 मार्च को वे जयपुर के सबसे पुराने तकरीबन 300 साल पुराने महल में शादी करने वाली हैं। इस महल की खासियत है कि यहां कई फिल्मों की शूटिंग होने की वजह से यह अकसर लैमलाइट में रहा। इसी महल में अक्षय कुमार की फिल्म "भूलभुलैया" की शूटिंग 2007 में हुई है।

surbhi_chandna_with_husband.jpg

नागिन एक्ट्रेस सुरभि और उनके बॉयफ्रैंड करण दोनों 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आज जयपुर के चौंमू महल में दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग है।

surbhi_chandna_wedding_venue.jpg

नागिन और इश्कबाज शोज से सबका दिल जीतने वाली सुरभि चंदना आज दुल्हनियां बनने जा रही हैं।

surbhi_chandna_wedding_date.jpg

इन दिनों टीवी से लेकर फिल्मी पर्दे तक शादी की माहौल बना हुआ है। इसी बीच अब नागिन एक्ट्रेस भी शादी के जोड़े में सजने के लिए तैयार हो चुकी हैं।

surbhi_chandna_with_her_husband.jpg

सुरभि चंदना अपने होने वाले पति करण शर्मा के साथ

surbhi_chandna_pictures.jpg

सुरभि अपनी शादी को लेकर काफी समय से लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई है।

surbhi_chandna_photos.jpg

Surbhi Chandn getting married with Karan Sharma : अपने होने वाले पति करण शर्मा संग ठुमका लगाते दिखी सुरभि चंदना

surbhi_chandna_instagram_page.jpg

1 मार्च को एक्ट्रेस अपने फैमिली और फ्रेंड के साथ संगीत सेरेमनी इंजॉय करते दिखीं। मानसी श्रीवास्तव, श्रेणु पारिख और नेहालक्ष्मी अय्यर भी सुरभि की शादी का हिस्सा बने हैं, जो शादी के अपडेट्स दे रहे हैं।

surbhi_chandna_husband_karan_sharma.jpg

Surbhi Chandra ki Shadi : आज 3 मार्च को चौंमू महल में नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी है।

surbhi_nagin_actress.jpg

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

surbhi_chandna_getting_married_with_karan_sharma.jpg

कपल की मेहंदी सेरेमनी की झलक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

surbhi_chandna_getting_married_today.jpg

जयपुर पहुंचते ही वेडिंग वेन्यू में होने वाली दुल्हन का फूलों की माला और तिलक से स्वागत किया गया था।

surbhi_chandn_getting_married_with_karan_sharma_images.jpg

बता दें कि 29 फरवरी 2024 को सुरभि अपने पूरे परिवार के साथ शादी के लिए मुंबई से जयपुर पहुंची थीं।

surbhi_chandna_getting_married.jpg

सुरभि चंदना नागिन सीरियल से लाइमलाइट में आईं।

surbhi_chandna_images.jpg

अब 33 साल की सुरभि चंदना रॉयल अंदाज में शादी करने को तैयार हैं।

couples.jpg

सोशल मीडिया पर उनके फैंन्स शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।