
36 CI pramoted as DSP
जयपुर. राजस्थान पुलिस को मंगलवार को 36 पुलिस उप अधीक्षक मिल गए। एेसा इसलिए हुआ कि 36 पुलिस इंस्पेक्टर को पदोन्नति दी गई। अब इन 36 इंस्पेक्टर की वर्दी, सितारे और पुलिस नेट पर कॉल साइन बदल जाएगा। 5 अगस्त को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी ) की बैठक में इनके नामों की अनुशंषा कर दी गई थी। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद मंगलवार को प्रमोशन आदेश जारी किए गए हैं।
पहले एक साल के प्रोबेशन पीरियड पर रहेंगे
पदोन्नत अधिकारी कार्यग्रहण करने की तारीख से एक साल के प्रॉबेशन पीरियड पर रहेंगे। अग्रिम आदेश तक ये अधिकारी अपने वर्तमान पदों पर काम करते रहेंगे। आदेश के अनुसार शेरसिंह, भंवर रणधीर सिंह, नरेंद्र कुमार शर्मा, कैलाश चंद, सुरेंद्र सिंह, अजय सिंह, लोकेश त्रिपाठी, गिरधारी लाल ढाका, राजवीर सिंह , दुर्गाराम, भरतसिंह, राजेंद्र सिंह, चांदमल, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, केके अवस्थी, भंवरलाल, राजीव जोशी, पूनमचंद विश्नोई, ओमप्रकाश चांदोलिया, मेघचंद मीणा, सुशीला मीणा, हरिचरण मीणा, बाबूलाल मीणा, सुगनचंद मीणा, भंवरलाल पुत्र शिवलाल, फूलचंद मीणा, धनफूल मीणा, रोहित कुमार मीणा, रतनलाल, मागीलाल राठौर, नरपत सिंह, हवा सिंह, सुरेश कुमार व विजय कुमार को डीएसपी बनाया गया है।
Published on:
23 Aug 2016 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
