25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भवानी सिंह हत्याकांड में पुलिस को 36 घंटे का अल्टीमेटम

आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कांग्रेस करेगी झोटवाड़ा थाने का घेराव

2 min read
Google source verification
pratap singh

आज शहर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जाएगा झोटवाड़ा

जयपुर।
झोटवाड़ा में में 12 दिन पूर्व दिनदहाड़े गोली मारकर की गई भवानी सिंह की हत्या के मामले में अभी तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अब शहर कांग्रेस ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शहर कांग्रेस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 36 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर 36 घंटों के भीतर आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो शहर कांग्रेस के कार्यकर्ता झोटवाड़ा थाने का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।

इसी मामले में आज शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में झोटवाड़ा थाने पहुंचा और पुलिस की ओर से इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी प्रकट की और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग भी की। शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजधानी जयपुर में कोई भी सुरक्षित नहीं हैं। भवानी सिंह की दिनदहाड़े उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन आज तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा। जयपुर में यह कोई पहली घटना नहीं है, इस तरह की हत्याएं, लूट और डकैती आम बात हो गई है। भवानी सिंह की हत्या से पूरा जयपुर सहमा हुआ है।

खाचरियावास ने कहा कि भवानी सिंह अपने परिवार में अकेला कमाने वाला व्यक्ति था। उसकी किसी भी व्यक्ति से किसी तरह की दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में दिन दहाड़े मोटर साईकिल पर आकर गोली मारकर हत्यारे चले गए। पुलिस की ओर से उनके परिवारजनों को लगातार सांत्वना दी जा रही है लेकिन आज तक राज्य सरकार का कोई भी जिम्मेदार जन प्रतिनिधि और अधिकारी परिवार से मिलने नहीं पहुंचा, ना परिवार का हालचाल पूछा।

करणी सेना का प्रदर्शन
झोटवाड़ा में कारोबारी भवानी सिंह मर्डर मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आज सुबह 11 बजे करणी सेना सहित कई संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में सर्व समाज के लोग भी शामिल हुए।